
Salman Khan Attacked: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी फिल्म सिकंदर (Sikandar) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. बता दें, यह फिल्म बीते दिनों सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई. दूसरी तरफ सलमान खान जान से मारने की धमकी को लेकर भी चर्चाओं में हैं. बीते कई दिनों से एक्टर को जान से मारने की धमकी मिल रही है.अब सलमान खान को फिर से धमकी भरा मैसेज मिला है. अब इस मैसेज को लेकर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है.
किसने भेजा था धमकी भरा मैसेज
बता दें, जिस इंसान ने सलमान खान को धमकी भरा मैसेज भेजा था. उसको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 26 साल के आरोपी मयंक पांड्या मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है. वह गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से काफी इंस्पायर था और उसने मुंबई ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप हेल्पलाइन द्वारा एक्टर को जान से मारने की धमकी भेजी थी. रिपोर्ट के अनुसार पांड्या ने कबूल किया है कि वह अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स को बढ़ाने का लक्ष्य बना रहा था और वह लॉरेंस ग्रुप से काफी प्रभावित था. इसलिए उसने खुद इस तरीके की धमकी भेजी. जहां उसने गूगल सर्च के जरिए मुंबई ट्रैफिक पुलिस का व्हाट्सएप नंबर ढूंढा और एक्टर को जान से मारने वाला मैसेज भेज दिया.
अभी तक का कलेक्शन
अगर सिकंदर के अभी तक के कलेक्शन की बात करें तो रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने 17वें दिन लगभग 27 लाख रूपये के आसपास का कलेक्शन किया था. जहां फिल्म ने इंडिया में 109.66 करोड़ रूपये के आसपास का कलेक्शन कर लिया है. बता दें, फिल्म कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई. जहां फिल्म की कहानी भी दर्शकों को ज्यादा पसंद नहीं आई.
ये भी पढ़े: 'Jaat' को लेकर हुआ विवाद, क्रिश्चियन कम्युनिटी ने फिल्म बैन करने की मांग की