
Roosh Sindhu : नागपुर (Nagpur) शहर की रहने वाली मॉडल रूश सिंधु (Rush Sindhu) ने अपनी मेहनत से मिस इंटरनेशनल इंडिया 2025 (Miss International India 2025) का खिताब अपने नाम कर लिया है. वह मिस इंटरनेशनल 2025 प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रही हैं, जो 27 नवंबर को जापान की राजधानी टोक्यो में आयोजित होने जा रहा है. रूस सिंधु की जीत सिर्फ नागपुर के लिए नहीं बल्कि पूरे देश के लिए एक गर्व की बात है. इससे पहले रूश ने मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 में टॉप 6 में अपनी जगह बनाई थी. उनकी मेहनत और आत्मविश्वास और व्यक्तित्व ने उन्हें इस ऊंचाई तक पहुंचाया. नागपुर लौटने के बाद उनका जोरदार स्वागत किया गया. जिसमें परिवार, दोस्त और उनके काफी नजदीकी लोग शामिल थे. इस मौके पर रूश ने अपनी खुशी भी व्यक्त की.
रूश ने ये कहा
रिपोर्ट के अनुसार इंटरव्यू के दौरान रूश ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं, मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है. मुझे देश और दुनिया भर से मिल रहे प्यार और समर्थन ने भावुक कर दिया. आप सभी का साथ मेरे लिए अनमोल है. यह पहली बार है जब मैं ताज जीतने के बाद अपने परिवार से मिल रही हूं. अपने माता-पिता और अपनों के बीच होना बहुत खास है. भारत का प्रतिनिधित्व करना मेरा सपना था, अब मैं ऐसे जी रही हूं.
मानसिक स्वास्थ्य पर बात करना जरूरी
रुश ने आगे कहा कि मानसिक स्वास्थ्य पर बात करना बहुत जरूरी है. कॉविड-19 महामारी ने हमें यह सिखाया कि अपनी भावनाओं को समझना और व्यक्त करना कितना जरूरी है. मैंने मनोविज्ञान में 5 साल तक अध्याय किया है. जिससे मुझे भावनात्मक बुद्धिमता की गहराई समझ में आई. अगर हम अपने मन को समझें तो हम उसका सही उपयोग कर सकते हैं. उन्होंने आगे कहा कि हर उस लड़की को जो मॉडलिंग या ब्यूटी कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेना चाहती है. मैं यही कहूंगी कि अपने माता-पिता का समर्थन जरूर लें. अपने देश का प्रतिनिधित्व करना एक अनमोल अनुभव है. खुद पर भरोसा करना बहुत जरूरी है.
ये भी पढ़ें- कोलकाता में 13 सितंबर को होगी 'द बंगाल फाइल्स' की पहली स्क्रीनिंग