
Yuzvendra Chahal: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. रिपोर्ट के अनुसार खबर है कि हाईकोर्ट ने दोनों के तलाक की अर्जी को स्वीकार कर लिया है. जहां धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) को एलिमनी के तौर पर 4.75 करोड़ रूपये देने का ऑर्डर दिया गया है. बीते दिनों, धनश्री वर्मा भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रही हैं. उन्होंने बीते दिनों अपना एक डांस करते हुए वीडियो शेयर किया था. जहां ये दोनों तलाक के बाद अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं. हाल ही में युजवेंद्र चहल से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है.
रूमर्ड गर्लफ्रेंड के साथ दिखे युजवेंद्र चहल
धनश्री वर्मा के साथ तलाक के बाद युजवेंद्र का नाम अब सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर आरजे महवश के साथ जुड़ रहा है. बीते दिनों चैंपियंस ट्रॉफी में इन दोनों को साथ देखा गया था. अब युजवेंद्र को फिर से आरजे के साथ स्पॉट किया गया है. इनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिसमें युजवेंद्र ने अपने चेहरे पर मास्क लगाया हुआ है. जहां ये दोनों साथ खड़े हुए नजर आ रहे हैं और आपस में बातचीत कर रहे हैं. वीडियो में युजवेंद्र ब्लैक कलर की हुडी और डेनिम जींस पहने हुए नजर आ रहे हैं. वहीं आरजे जींस और टॉप में नजर आ रही हैं.
लोग कर रहे हैं कमेंट्स
जब से उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग सोशल मीडिया पर कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि वह नहीं तो उसके जैसी ही सही. एक और यूजर ने लिखा है कि भाई भी अच्छे खिलाड़ी निकले, एक गई और दूसरी आ गई. बता दें, धनश्री और युजवेंद्र की शादी सिर्फ 18 महीने ही चल पाई. इनके तलाक की खबरों के बाद हर कोई शॉक्ड हो गया था.
ये भी पढ़ें : मोनालिसा की फिल्म द डायरी ऑफ मणिपुर का पोस्टर हुआ रिलीज, जानिए सच्चाई