विज्ञापन

अनुराग कश्यप ने पेश किया 'निशांची' का ट्रेलर, इस दिन होगी सिनेमाघरों में रिलीज

Anurag Kashyap Film: निशांची का ट्रेलर दर्शकों को 2000 के दशक की शुरुआत में, सीधे उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर की चहल-पहल भरी गलियों में ले जाता है, जहां बबलू निशानची, रंगीली रिंकू और डबलू की जिंदगियां अचानक और अनोखे तरीके से टकराती हैं.

अनुराग कश्यप ने पेश किया 'निशांची' का ट्रेलर, इस दिन होगी सिनेमाघरों में रिलीज
Bollywood News

Anurag Kashyap Film: एमजीएम स्टूडियोज इंडिया ने आज अपनी आगामी सिनेमाई रिलीज निशांची (Nishaanchi) का जबरदस्त ट्रेलर पेश किया. अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित यह असली देसी मसाला एंटरटेनर दर्शकों को बड़े पर्दे पर एक शानदार सिनेमाई अनुभव देने का वादा करती है. यह धमाकेदार ट्रेलर उन सभी चीजों से भरपूर है जिन्हें सिनेमा प्रेमी पसंद करते हैं. एक्शन, ड्रामा, रोमांस, कॉमेडी, मां का प्यार और पूरी फिल्मी दुनिया का मजा. फिल्म में डेब्यू कर रहे ऐश्वर्य ठाकरे डबल रोल में नज़र आएंगे. निशांची  की कहानी दो जुडवा भाइयों बबलू और डबलू की रोमांचक जिंदगी पर आधारित है, जो एक-दूसरे की तरह दिखते तो हैं लेकिन उनके विचार और मान्यताएं बिल्कुल अलग हैं. 

2000 के दशक की शुरुआत

निशांची का ट्रेलर दर्शकों को 2000 के दशक की शुरुआत में, सीधे उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर की चहल-पहल भरी गलियों में ले जाता है, जहां बबलू निशानची, रंगीली रिंकू और डबलू की जिंदगियां अचानक और अनोखे तरीके से टकराती हैं. जबरदस्त पीछा करने वाले सीन, सीटी बजवाने वाले डायलॉग, जोरदार टकराव और प्यार व तड़प के नाज़ुक पलों के साथ यह एक ऐसी दुनिया रचता है, जो जितनी अव्यवस्थित है उतनी ही आकर्षक भी है. रोमांच, कॉमेडी और देसी अंदाज से भरपूर, इस ट्रेलर में विद्रोह, रोमांस और प्रतिद्वंद्विता को समान रूप से दर्शाया गया है. धमाकेदार बीट्स और बड़े पैमाने की भव्यता से सजे इस ट्रेलर का हर फ्रेम दर्शकों को पूरी तरह मंत्रमुग्ध कर देता है. मानो कोई विस्फोटक कहानी खुलने का इंतजार कर रही हो. तो हो जाओ तैयार, ये फिल्म देखने के लिए, 19 सितंबर को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में.

वेदिका पिंटो ने ये कहा

अभिनेत्री वेदिका पिंटो ने कहा कि निशांची का ट्रेलर आखिरकार आ गया है, और यह पल अवास्तविक सा लग रहा है!   ऐ.के. सर हमेशा से मेरी इच्छाओं की सूची में रहे हैं, ऐसे व्यक्ति जिन्हें मैंने सालों से सराहा है, इसलिए उनके निर्देशन में काम करने का मौका मिलना वास्तव में एक सपना सच होने जैसा है. सबसे रोमांचक बात यह है कि यह फिल्म उनके लिए भी कितनी अलग है. उन्होंने एक ऐसी दुनिया रची है जो नई, बहुस्तरीय और बहुत सारे आश्चर्यों  से भरी हुई लगती है. रंगीली रिंकू का किरदार निभाना एक खूबसूरत चुनौती रही है. पहली नजर में वह एक प्यारी, मासूम लड़की लगती है और फिल्म में मेरा लुक भी यही दर्शाता है, लेकिन अंदर ही अंदर, वह उग्र, साहसी और जोश से भरपूर है, जिसका एहसास आपको टीजर देखते ही हो जाएगा. ऐश्वर्य के साथ स्क्रीन साझा करना भी एक खास अनुभव रहा, वह एक अद्भुत सह-अभिनेता हैं, और उनके साथ काम करना पूरे अनुभव को और भी खास बना देता है. निशांची मूल रूप से एक पूरी देसी एंटरटेनर है, जो भावनाओं, ड्रामा और ऊर्जा से भरपूर है, और मैं बेसब्री से इंतजार कर रही हूं.

यह भी पढ़ें : 'हॉन्टेड 3डी: घोस्ट्स ऑफ द पास्ट' का टीजर हुआ रिलीज, दिखा जंगल, हवेली और रहस्यमयी लड़की

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close