विज्ञापन

रणवीर सिंह के 15 साल के करियर के वो यादगार किरदार, जानें

Ranveer Singh Latest: रणवीर सिंह की शुरुआत ही एक नई, बेखौफ एनर्जी लेकर आई थी. बिट्टू के रूप में वह एक मिडिल-क्लास दिल्ली बॉय बने, जो सपनों के पीछे पूरे कॉन्फिडेंस और दिल से भागता है.

रणवीर सिंह के 15 साल के करियर के वो यादगार किरदार, जानें
bollywood news

Ranveer Singh Latest: 15 सालों में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने इंडस्ट्री को कई यादगार किरदार दिए हैं. हर रोल में वो खुद को पूरी तरह बदल देते हैं, शरीर से, दिमाग से और दिल से और इसी में साबित होता है कि आज की पीढ़ी में वह सबसे बेहतरीन एक्टर क्यों माने जाते हैं. धुरंधर दिल जीत रही है और रणवीर के 15 साल पूरे हो रहे हैं, तो चलिए उन आइकॉनिक किरदारों को एक बार फिर याद करते हैं जिन्होंने उनकी यह खास यात्रा बनाई है.

बिट्टू शर्मा- बैंड बाजा बारात

रणवीर सिंह की शुरुआत ही एक नई, बेखौफ एनर्जी लेकर आई थी. बिट्टू के रूप में वह एक मिडिल-क्लास दिल्ली बॉय बने, जो सपनों के पीछे पूरे कॉन्फिडेंस और दिल से भागता है. उसकी केमिस्ट्री, उसका यूथफुलनेस और उसका रॉ टैलेंट देखते ही दर्शक उनके लिए चीयर करने लगे. तो उसी पल साफ हो गया था कि यह सिर्फ नए एक्टर नहीं बल्कि ये गेम-चेंजर है.

राम-गोलियों की रासलीला राम-लीला

गुस्से वाला और रोमांटिक राम के किरदार ने रणवीर की जबरदस्त स्टार पहचान दिखा दी. उन्होंने प्यार और दर्द दोनों को एक साथ बहुत आसानी से निभाया. कभी हंसी, कभी दिल टूटने का एहसास, सब कुछ इतने सच्चे ढंग से कि नजर हटाना मुश्किल हो गया. इस फिल्म ने साफ कर दिया कि रणवीर बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका करने वाले स्टार हैं. उनकी और दीपिका पादुकोण की जोड़ी उस समय अपने आप में एक बड़ा चर्चित पल बन गई थी.

वरुण श्रीवास्तव- लूटेरा

एक किरदार जो अंदर ही अंदर दर्द संभाले हुए था. रणवीर की इस बारीक अदाकारी में आंखों की भाषा, संयमित भाव, और धीमा-सा टूटापन सब साफ दिखाई देता है. यह रोल उनके बड़े स्टार बनने से पहले ही साबित कर चुका था कि रणवीर में बहुत अलग और गहरी एक्टिंग की क्षमता है. यह किरदार आज भी उनके सबसे कलात्मक और दिल छू लेने वाले रोल्स में गिना जाता है.

पेशवा बाजीराव- बाजीराव मस्तानी

यह एक ऐसा किरदार था, जिसमें जबरदस्त ताकत और गहरी नर्मी दोनों बराबर चाहिए थे. रणवीर ने मराठी लहजा सीखा, अपने लुक और बॉडी में बड़ा बदलाव किया और एक ऐसे योद्धा का दिल दिखाया जो फर्ज और मोहब्बत के बीच बंटा हुआ था. उनके अभिनय में शान भी थी. यही परतें साबित करती हैं कि रणवीर सिंह किसी भी ऊंचाई को छूने का दम रखते हैं.

यह भी पढ़ें : 'रामायण' से 'स्पिरिट' तक: वो सबसे बड़ी फिल्में, जिनमें दिखेगा ग्लोबल टच

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close