
Ramayana: नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) की फिल्म रामायण (Ramayana) की हर कोई बात कर रहा है. जहां दर्शक यह जानने के लिए काफी उत्सुक हैं कि नितेश रामायण में क्या नया लेकर आने वाले हैं. इस फिल्म में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) भगवान राम के किरदार में नजर आने वाले हैं. यह भी रणबीर के फैंस के लिए एक खुशखबरी है. जहां आज फिल्म का ग्रैंड इंट्रोडक्शन किया गया. जिसको देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का एक्साइटमेंट दो गुना बढ़ चुका है. जहां लोग इस फिल्म के कलेक्शन को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. आखिर लोग सोशल मीडिया पर इस फिल्म को लेकर क्या कह रहे हैं. आपको बताते हैं.
लोग दे रहे हैं राय
सोशल मीडिया पर जब से इस फिल्म का वीडियो वायरल हुआ है तब से यूजर्स अपनी-अपनी राय दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि हम 1000 करोड़ कमाने आ रहे हैं. अपनी डेट नोट कर लें. दूसरे ने लिखा है कि क्या हम रामायण से 2000 करोड़ की उम्मीद कर सकते हैं. एक और ने लिखा है कि बॉलीवुड को अपनी दूसरी 2000 करोड़ी फिल्म मिलने वाली है. एक और यूजर ने लिखा है कि लग रहा है फिल्म रामायण जबरदस्त होने वाली है. जिस तरीके से यूजर्स के सोशल मीडिया पर कमेंट्स आ रहे हैं. यह देखकर लग रहा है कि यह फिल्म एक नया इतिहास रचेगी. जहां अभी से ही फिल्म की चर्चा होना शुरू हो चुकी है.
Bollywood is on the way to get its 2nd 2000cr movie 💥 #Ramayana #RamayanaMovie #RanbirKapoor pic.twitter.com/0lGML3w87O
— osaf_11 (@osaf07) July 3, 2025
ये एक्टर्स आएंगे नजर
अगर फिल्म की कास्ट की बात करें तो रणबीर कपूर के अलावा साउथ की सुपरस्टार साई पल्लवी माता सीता के किरदार में नजर आएंगी. टेलीविजन एक्टर रवि दुबे लक्ष्मण के किरदार में नजर आएंगे. सनी देओल बजरंगबली के किरदार में नजर आएंगे. इन एक्टर्स के फैंस इनको इन किरदार में स्क्रीन पर देखने के लिए काफी बेताब नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: रणवीर सिंह के जन्मदिन के करीब आने पर उनके किरदारों पर एक नजर