विज्ञापन

रणवीर सिंह के जन्मदिन के करीब आने पर उनके किरदारों पर एक नजर

Ranveer Singh: कबीर मेहरा के रूप में रणवीर ने एक ऐसे बेटे की भूमिका निभाई जिसकी अलग-अलग आकांक्षाएं थीं जबकि उसके स्व-निर्मित पिता चाहते थे कि वह पारिवारिक व्यवसाय में शामिल हो.

रणवीर सिंह के जन्मदिन के करीब आने पर उनके किरदारों पर एक नजर
ranveer singh

Ranveer Singh:  रणवीर सिंह (Ranveer Singh) 40वें जन्मदिन के करीब पहुँच रहे हैं, हम एक नजर डालते हैं. गंभीर किरदारों से लेकर कॉमेडी और एक्शन तक, रणवीर ने हमेशा अपना 100% दिया है और साबित किया है कि उनसे बेहतर कोई नहीं कर सकता. अभिनेता के जन्मदिन के मौके पर आइए उनकी फिल्मों में निभाए गए कुछ प्रतिष्ठित किरदारों पर नजर डालते हैं.

Kabir Mehra – Dil Dhadakne Do

कबीर मेहरा के रूप में रणवीर ने एक ऐसे बेटे की भूमिका निभाई जिसकी अलग-अलग आकांक्षाएं थीं जबकि उसके स्व-निर्मित पिता चाहते थे कि वह पारिवारिक व्यवसाय में शामिल हो. उन्होंने इस भूमिका में जो प्रासंगिकता और संवेदनशीलता दिखाई, वह वाकई प्रभावशाली थी. यह इतना भरोसेमंद किरदार था कि दर्शकों को लगा कि वह हममें से ही एक है.

Peshwa Bajirao – Bajirao Mastani

वीर मराठा योद्धा पेशवा बाजीराव का किरदार निभाना रणवीर के बेहतरीन अभिनयों में से एक था. मराठी बोली और शारीरिक बदलाव से लेकर उनके हाव-भाव तक, रणवीर ने हर पहलू को बखूबी निभाया. जिस तरह से उन्होंने किरदार को निभाया, उससे साबित हो गया कि कोई और इसे बेहतर तरीके से नहीं निभा सकता था.

Alauddin Khilji – Padmaavat

पद्मावत में अलाउद्दीन खिलजी जैसे क्रूर और क्रूर किरदार को निभाना रणवीर की बहुमुखी प्रतिभा का सच्चा प्रमाण है. केवल वही स्क्रीन पर ऐसे डार्क एंटी-हीरो की भूमिका निभाकर लोगों का दिल जीत सकते थे. अपनी बेहतरीन एक्टिंग की बदौलत.

Murad Ahmed – Gully Boy

गली बॉय में रणवीर ने न केवल अपनी छिपी हुई रैपिंग प्रतिभा को प्रदर्शित किया, बल्कि एक पावरहाउस कलाकार के रूप में अपनी छवि को भी मजबूत किया. गली रैपर के रूप में बेदाग, मुराद का उनका किरदार इतना प्रतिष्ठित हो गया कि फिल्म के रैप ने पूरे देश में सनसनी मचा दी.

Rocky Randhawa – Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani

रॉकी रंधावा के रूप में रणवीर ने दिलों की धड़कन बढ़ा दी. उनके आकर्षण और स्टाइल ने सभी को चौंका दिया. उनकी शारीरिक बनावट और फैशन सेंस से लेकर उनकी कॉमिक टाइमिंग और भावनात्मक गहराई तक, उन्होंने एक बेहतरीन प्रदर्शन दिया.

ये भी पढ़ें: अक्षय कुमार और सैफ अली खान की प्रीयदर्शन के साथ वापसी को मिला एक दिलचस्प नाम, जानिए ?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close