विज्ञापन

प्रेमानंद महाराज से आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचे विराट-अनुष्का, एक्ट्रेस ने किया दंडवत प्रणाम

Anushka-Virat: सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हुआ है, उसमें आप देख सकते हैं कि एक्ट्रेस प्रेमानंद महाराज को दंडवत प्रणाम करती हुई नजर आ रही हैं.

प्रेमानंद महाराज से आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचे विराट-अनुष्का, एक्ट्रेस ने किया दंडवत प्रणाम
virat-anushka

Anushka-Virat: क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) काफी दिनों से धार्मिक यात्राएं कर रहे हैं. बता दें, दोनों काफी आध्यात्मिक हो गए हैं. विराट-अनुष्का फिर से प्रेमानंद महाराज (Premanand Maharaj) की शरण में आने के लिए वृंदावन पहुंचे. इससे पहले भी कपल वृंदावन आ चुका है. वहीं विराट-अनुष्का अपने दोनों बच्चों के साथ महाराज से मिलने के लिए पहुंचे. जहां एक्ट्रेस ने अपने मन की बात महाराज से कही.

अनुष्का शर्मा ने किया दंडवत प्रणाम 

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हुआ है, उसमें आप देख सकते हैं कि एक्ट्रेस प्रेमानंद महाराज को दंडवत प्रणाम करती हुई नजर आ रही हैं. क्रिकेटर विराट और अनुष्का अपने दोनों बच्चों को महाराज का आशीर्वाद दिलाने के लिए आश्रम लेकर आए हैं. बाबा ने कोहली से पूछा कि मन प्रसन्न है? जिसका विराट कोहली ने हां कहकर जवाब दिया. वीडियो में महाराज काफी प्रसन्नता में नजर आ रहे हैं. विराट-अनुष्का का यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. जहां उनके चाहने वाले इस वीडियो पर रिएक्ट कर रहे हैं.

अनुष्का शर्मा ने ये मांगा

एक्ट्रेस ने प्रेमानंद महाराज से कहा कि पिछली बार जब आई थी, तब मन में कुछ सवाल थे. मुझे लगा था कि मैं उन सभी सवालों के जवाब आपसे लूंगी. लेकिन जो भी आपके पास लोग बैठे थे. उन्होंने कुछ ना कुछ सवाल कर लिए थे, तब मैं मन ही मन आपसे बात कर रही थी. अनुष्का ने आगे कहा कि मैंने जो भी एकांत वार्तालाप देखी थी तो कोई ना कोई वह सवाल आपसे पूछ लेता था. ऐसे में आप बस मुझे प्रेम और भक्ति दे दो. अगर अनुष्का शर्मा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह काफी लंबे समय से बॉलीवुड से गायब हैं. जहां उनके फैंस एक्ट्रेस के नए प्रोजेक्ट का इंतजार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें : Bollywood News: क्या संजय लीला भंसाली की फिल्म में नजर आएंगे अल्लू अर्जुन? ऑफिस मिलने पहुंचे

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close