
Films And Series On OTT: मार्च (March) का महीना सिनेमा प्रेमियों के लिए बहुत ही खास है. क्योंकि इस महीने काफी फिल्में और सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर रिलीज हुई हैं. जहां शुक्रवार का दिन ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए बहुत ही खास होता है. क्योंकि इस दिन कई फिल्में और सीरीज दर्शकों के बीच में रिलीज होती हैं. चलिए हम आपको हम बताते हैं कि इस शुक्रवार को आपके बीच कौन सी फिल्में और सीरीज आ रही हैं. जिनको आप घर बैठे अपने परिवार के साथ देख सकते हैं.
खाकी (Khakee)
खाकी-द बंगाल चैप्टर एक क्राईम थ्रिलर सीरीज है. बता दें, यह 20 मार्च 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के लिए तैयार है. इस सीरीज में आईपीएस अधिकारी की कहानी दिखाई गई है, जो कोलकाता में बढ़ते अपराध और भ्रष्टाचार के खिलाफ एक मुहिम चलाते हैं.
स्काई फोर्स (Sky Force)
अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स 21 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने जा रही है. यह फिल्म भारतीय सेना पर आधारित है. जहां इस फिल्म में कमांडर के.ओ आहूजा की कहानी के बारे में बताया गया है.
रिवेलेशंस (Revelations)
यह एक कोरियन ड्रामा है, इसकी कहानी बहुत ही शानदार है. यह एक पादरी की कहानी है जो जासूस के साथ मिलकर एक लापता व्यक्ति को ढूंढने की कोशिश करता है. बता दें, जांच में काफी ट्विस्ट देखने को मिलते हैं. यह 31 मार्च 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
ड्रैगन (Dragon)
यह एक साउथ की शानदार फिल्म है, जो प्रदीप नाम के एक व्यक्ति के आसपास घूमती है. इस कहानी में एक टैलेंटेड कंप्यूटर साइंस स्टूडेंट के बारे में बताया गया है. यह फिल्म 21 मार्च 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आ रही है.
ये भी पढ़ें : रूमर्ड गर्लफ्रेंड के साथ फिर नजर आए युजवेंद्र चहल, वीडियो हुआ वायरल