One Two Cha Cha Chaa Latest: अभिनेत्री न्यर्रा बनर्जी (Nyra Banerjee) अपनी आने वाली फिल्म वन टू चा चा चा (One Two Cha Cha Chaa) के साथ देशभर के दर्शकों को हंसी से लोटपोट करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. एक पैन-इंडिया कॉमेडी के रूप में तैयार की गई यह फिल्म क्षेत्रीय रंग और सार्वभौमिक हास्य का बेहतरीन मेल पेश करती है, जिससे यह भाषा और संस्कृति की सीमाओं से परे दर्शकों से जुड़ती है. विभिन्न इंडस्ट्रीज में बेखौफ और अलग-अलग भूमिकाएं निभाने के लिए जानी जाने वाली न्यर्रा इस बार एक बिल्कुल नए, चटपटे और अनोखे अंदाज में नजर आएंगी. जहां वह अपनी शानदार कॉमिक टाइमिंग, एक्सप्रेसिव हरकतों और खास देसी चार्म से दर्शकों का दिल जीतेंगी.
अजीबो-गरीब किरदारों और दमदार देसी फ्लेवर
फिल्म के केंद्र में है न्यर्रा का किरदार तेज-तर्रार, प्यारा, अनप्रेडिक्टेबल और बिल्कुल नजरअंदाज न किया जा सकने वाला जिसे मेट्रो शहरों से लेकर छोटे कस्बों तक के दर्शकों से जुड़ने के लिए खास तौर पर गढ़ा गया है. फिल्म में न्यर्रा एक ऐसी महिला का किरदार निभा रही हैं जो अपनी शर्तों पर जिंदगी जीती है और बिना किसी फिल्टर के अपनी बात कहती है. लेकिन उसकी भावनाएं, उथल-पुथल और कॉमिक रिएक्शंस पूरी तरह यूनिवर्सल हैं, जिससे फिल्म का हास्य पैन-इंडिया दर्शकों के लिए सहज और सुलभ बनता है. रोजमर्रा की परिस्थितियों, गलतफहमियों और बढ़ा-चढ़ाकर दिए गए रिएक्शंस से उपजी कॉमेडी हर भाषा में रिलेटेबल और मजेदार लगती है.
हाव-भाव को कहानी कहने
न्यर्रा की परफॉर्मेंस को खास बनाता है उनका अपने हाव-भाव को कहानी कहने के जरिया के रूप में इस्तेमाल करना. एनिमेटेड एक्सप्रेशंस अचानक फूट पड़ने वाले डायलॉग्स हर सीन में ऐसा हास्य है जो बनावटी स्लैपस्टिक की बजाय ईमानदार, जमीन से जुड़ा और देसी संवेदनाओं से भरा हुआ महसूस होता है, जो व्यापक भारतीय दर्शकों को खूब पसंद आता है.
यह भी पढ़ें : Exclusive Interview: हितेन तेजवानी और गौरी प्रधान ने ‘मिसाल' को बताया बेहद खास, मुस्लिम लुक में आए नजर