विज्ञापन

Vivaan Shah Exclusive: ‘इक्कीस’ के बॉक्स ऑफिस मुकाबले और पारिवारिक विरासत पर की खुलकर बात

Vivaan Shah With NDTV: विवान शाह ने अपने पिता नसीरुद्दीन शाह के फिल्म इंडस्ट्री में आने के संघर्ष भरे सफर पर भी रोशनी डाली. उन्होंने बताया कि नसीरुद्दीन शाह महज 16 साल की उम्र में घर छोड़कर मुंबई आ गए थे.

Vivaan Shah Exclusive: ‘इक्कीस’ के बॉक्स ऑफिस मुकाबले और पारिवारिक विरासत पर की खुलकर बात
bollywood news

Vivaan Shah With NDTV: अभिनेता विवान शाह (Vivaan Shah) ने अपनी हालिया फिल्म इक्कीस (Ikkis)बॉक्स ऑफिस पर अपने किरदार की तैयारी और अपने पारिवारिक बैकग्राउंड को लेकर विस्तार से चर्चा की. इंटरव्यू के दौरान विवान शाह से फिल्म इक्कीस को मिल रहे मिक्स्ड रिव्यूज और धुरंदर तथा अवतार 3 जैसी बड़ी फिल्मों के बीच रिलीज होने के बावजूद अपनी जगह बनाने को लेकर सवाल किया. इस पर विवान शाह ने कहा कि पूरी टीम दर्शकों से मिल रहे प्यार को लेकर बेहद ओवरवेल्म्ड है. उन्होंने इसे पूरी टीम की मेहनत का नतीजा बताया और कहा कि यह सिर्फ उनकी नहीं, बल्कि अगस्त्य, श्रीराम सर और पूरी टीम की सामूहिक मेहनत का फल है.

सफलता को पूरी तरह महसूस

विवान ने कहा कि यह उनके जीवन के सबसे बेहतरीन पलों में से एक है और वह अभी भी इस सफलता को पूरी तरह महसूस कर रहे हैं. जब  विवान शाह से पूछा कि अगर धुरंदर रिलीज न होती तो क्या फिल्म का कलेक्शन और बेहतर हो सकता था ?  विवान शाह ने इससे असहमति जताई. उन्होंने कहा कि धुरंदर जैसी बड़ी फिल्म के बावजूद इक्कीस ने अपनी जमीन बनाई और दर्शकों का दिल जीता, जिसे वह अपने लिए एक बड़ी जीत मानते हैं.
फिल्म में कैप्टन विजेंद्र मल्होत्रा का किरदार निभाने को लेकर विवान शाह ने अपनी तैयारी पर भी बात की. उन्होंने बताया कि उनका पारिवारिक बैकग्राउंड आर्मी से जुड़ा रहा है. उनके चाचा जमीरुद्दीन शाह 1971 के बैटल ऑफ लोंगेवाला में शामिल थे, वहीं उनके कजिन चाचा भी सेना में रह चुके हैं. विवान ने कहा कि जैसे ही उन्हें यह भूमिका मिली, उन्होंने सबसे पहले अपने चाचा से संपर्क किया, जिन्होंने किरदार को समझने के लिए जरूरी मार्गदर्शन दिया.

नसीरुद्दीन शाह के संघर्ष

बातचीत के दौरान विवान शाह ने अपने पिता नसीरुद्दीन शाह के फिल्म इंडस्ट्री में आने के संघर्ष भरे सफर पर भी रोशनी डाली. उन्होंने बताया कि नसीरुद्दीन शाह महज 16 साल की उम्र में घर छोड़कर मुंबई आ गए थे. उस दौर में उनके और उनके पिता के बीच रिश्ता काफी औपचारिक था और पीढ़ियों के बीच एक दूरी हुआ करती थी, जैसा कि आज के समय में कम देखने को मिलता है.
थिएटर और सिनेमा को लेकर बातचीत आगे बढ़ी तो विवान शाह ने बताया कि उनके दादा आईएएस कैटेगरी में पोस्टेड थे, जिसके चलते परिवार को लगातार अलग-अलग शहरों में रहना पड़ता था. उन्होंने यह भी साझा किया कि नसीरुद्दीन शाह पढ़ाई में कमजोर थे, लेकिन अजमेर में रहते हुए उन्होंने खुद को निखारा और वहीं यह तय किया कि उन्हें अभिनेता बनना है. यहीं से उनके अभिनय के सफर की शुरुआत हुई. सिनेमा के बदलते दौर पर बात करते हुए विवान शाह ने 70, 80 और 90 के दशक के सिनेमा के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त कीं. उन्होंने कहा कि वह उस दौर की फिल्मों को बेहद मिस करते हैं और इन दिनों पुरानी फिल्में दोबारा देख रहे हैं. हाल ही में उन्होंने त्रिदेव फिल्म देखी, जिसने उन्हें काफी प्रभावित किया. विवान के अनुसार, अमिताभ बच्चन और कादर खान द्वारा लिखी गई स्क्रिप्ट्स भारतीय सिनेमा की ऊंचाई मानी जाती हैं.

पिता ने फिल्म देखकर गर्व महसूस किया 

फिल्म इक्कीस को लेकर अपने पिता नसीरुद्दीन शाह की प्रतिक्रिया साझा करते हुए विवान शाह ने कहा कि उनके पिता ने फिल्म देखकर गर्व महसूस किया और उन्हें यह फिल्म काफी पसंद आई. खासतौर पर उन्हें धरम जी का अभिनय बेहद प्रभावशाली लगा. इंटरव्यू के अंत में विवान शाह ने अपने सह-कलाकार अगस्त्य नंदा के साथ काम करने के अनुभव पर भी बात की. उन्होंने बताया कि वह अगस्त्य से पहले कभी नहीं मिले थे. जब वह हैप्पी न्यू ईयर की शूटिंग कर रहे थे, तब अगस्त्य कॉलेज में थे और उस दौरान सेट पर अक्सर अभिषेक बच्चन और शाहरुख खान से उनकी मुलाकातें हुआ करती थीं. विवान ने कहा कि अगस्त्य के लिए उनके दिल में बहुत सम्मान और प्रेम है और उनके साथ काम करना उनके लिए बेहद सुखद अनुभव रहा.

यह भी पढ़ें : Exclusive Interview: हितेन तेजवानी और गौरी प्रधान ने ‘मिसाल' को बताया बेहद खास, मुस्लिम लुक में आए नजर

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close