The Raja Saab Latest: द राजा साब (The RajaSaab) आज जबरदस्त बज के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई और दर्शक इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म को देखने बड़ी संख्या में पहुंचे. फिल्म के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर थिएटर से आए पहले रिएक्शन्स की बाढ़ आ गई. एक्टिंग, विज़ुअल्स और खास पलों पर चर्चाओं के बीच एक नाम मिनटों में ट्रेंड करने लगा मलविका मोहनन.
मलविका मोहनन की खूबसूरती
हर प्लेटफॉर्म पर नेटिजन्स एक सुर में कह रहे हैं कि द राजा साब की सबसे बड़ी ताकत मलविका मोहनन हैं. एक वायरल ट्वीट में लिखा गया कि सच कहूं तो #TheRajaSaab की सबसे अच्छी चीज #MalavikaMohanan हैं. बाकी सब बाद में, वो पूरी फिल्म चुरा लेती हैं. एक अन्य फैन ने लिखा कि #MalavikaMohanan हर फ्रेम पर छा जाती हैं #TheRajaSaab में. भैरवी का किरदार लोगों के दिलों में उतर चुका है. Bhairavi has my heart #TheRajaSaab #MalavikaMohanan जैसे ट्वीट्स टाइमलाइन पर छाए हुए हैं. परफॉर्मेंस के अलावा, मलविका मोहनन की खूबसूरती भी फिल्म की सबसे ज्यादा चर्चा में है. फैंस उनकी ऑन-स्क्रीन मौजूदगी की तारीफ करते नहीं थक रहे. एक ट्वीट में लिखा गया कि अभी #TheRajaSaab देख रहा/रही हूं OMGGG #MalavikaMohanan इतनी खूबसूरत हैं. स्क्रीन पर आते ही नजर हटती ही नहीं. वहीं किसी ने कहा कि मैंने कोशिश की पर #MalavikaMohanan से नजर हटा ही नहीं पाया #TheRajaSaab में स्क्रीन पर बस वही दिखती हैं. उनकी किरदार पर भी जमकर रिएक्शन्स आ रहे हैं.
दर्शक खूब सराह रहे
इसके साथ ही प्रभास के साथ उनकी केमिस्ट्री को भी दर्शक खूब सराह रहे हैं. एक ट्वीट ने इसे यूं समेटा कि Prabhas + #MalavikaMohanan = DEAD #TheRajaSaab में इनकी केमिस्ट्री बेहद स्मूद है. जैसे-जैसे रिएक्शन्स आ रहे हैं, साफ है कि भैरवी फिल्म की सबसे ज्यादा सराही गई झलक बनकर उभर रही हैं.
यह भी पढ़ें : 5 भारतीय फिल्में, एक वैश्विक मंच: Indywood ने भारत को ऑस्कर तक पहुंचाया