Mumtaz remembered Dharmendra: बीते दिनों बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र का लंबी बीमारी से निधन हो गया है. यह खबर आने के बाद उनके फैंस के अलावा बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने अपना दुख जाहिर किया. धर्मेंद्र ने 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. आज भी लोग उनके स्वभाव और सफलता को लेकर एक्टर को याद कर रहे हैं. वैसे तो धर्मेंद्र ने काफी बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस के साथ काम किया है. दूसरी तरफ एक्ट्रेस मुमताज ने धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि अर्पित की है.
एक्ट्रेस ने ये कहा
मुमताज ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपनी और धर्मेंद्र की पुरानी फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री साफ-साफ नजर आ रही है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि धरम जी आप हमेशा हमारे साथ थे और हैं, ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे. मुमताज और धर्मेंद्र की जोड़ी 70 के दशक की हिट जोड़ियों में से एक थी. दोनों ने बॉलीवुड की काफी फिल्मों में काम किया और उनकी ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुईं.
'इंडियन आइडल' के सेट पर देखा गया
इससे पहले साल 2003 में धर्मेंद्र और मुमताज को इंडियन आइडल सेट पर देखा गया था. दर्शकों के कहने पर दोनों ने फिल्म लोफर के गाने पर एक शानदार परफॉर्मेंस दिया था. फिल्म के रिलीज हुए 52 साल के बाद भी दोनों के बीच वही केमिस्ट्री दिखाई दी जो दर्शकों को 1973 में देखने को मिली थी. आज धर्मेंद्र के निधन से बॉलीवुड की काफी सेलिब्रिटीज उनको याद कर रहे हैं. धर्मेंद्र आखिरी बार फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी और तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में नजर आए थे. रॉकी और रानी में उनके साथ फिल्म में शबाना आजमी रणवीर सिंह और आलिया भट्ट दिखाई दिए. स्क्रीन पर शबाना आजमी के साथ उनकी केमिस्ट्री को दर्शकों ने काफी पसंद किया.
ये भी पढ़ें: ‘दलदल' IFFI 2025 में पेश, महिला-केंद्रित क्राइम थ्रिलर की एक झलक