
Monalisa Exclusive With NDTV: महाकुंभ 2025 (Mahakumbh 2025) से सुर्खियों में आईं मोनालिसा (Monalisa) इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई हैं. उनका म्यूजिक वीडियो सादगी रिलीज हो चुका है. जिसको सिंगर उत्कर्ष सिंह (Utkarsh Singh) ने अपनी आवाज दी है. गाने में मोनालिसा काफी सुंदर नजर आ रही हैं और उनका डांस हर किसी को अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है. मोनालिसा ने अपनी म्यूजिक वीडियो को लेकर NDTV से बात की और अपने फिल्मी करियर को लेकर भी काफी कुछ कहा.
जब खुद को स्क्रीन पर देखा
मोनालिसा ने कहा कि जब मैंने खुद को स्क्रीन पर देखा तो मुझे काफी खुशी हुई. मेरे घर वाले भी मुझे स्क्रीन पर देखकर काफी खुश हुए थे. मेरे घर वाले तो मुझे स्क्रीन पर देखकर पहचान ही नहीं रहे थे. उनको विश्वास ही नहीं हो रहा था कि स्क्रीन पर मैं ही हूं. उनको लगा कि यह फेक वीडियो है. लेकिन जब उन्होंने गाने को दो-तीन बार देखा था तब उनको विश्वास हुआ कि यह मोनालिसा ही है.
मोनालिसा को कास्ट करने का विचार ऐसे आया
सिंगर उत्कर्ष ने कहा कि इस गाने को मैं 7-8 महीने पहले ही लिख चुका था. उसके बाद मोनालिसा महाकुंभ के दौरान सुर्खियों में आई थीं. जो मैंने गाने की लाइन्स लिखी थीं. वो मोनालिसा पर बिल्कुल फिट बैठ रही थीं. इसलिए मैंने इनको अपने गाने में कास्ट किया. मैं काफी समय से देख रहा हूं कि हर कोई मोनालिसा को काफी पसंद कर रहा है.
जब एक महीने तक संपर्क नहीं हुआ
सिंगर उत्कर्ष ने कहा कि जब मोनालिसा महाकुंभ के दौरान वायरल हुई थीं. उसके बाद महेश्वर में मेरे एक जानने वाले थे, मैंने उनको कहा था कि मैं मोनालिसा को अपने गाने में कास्ट करना चाहता हूं. लेकिन उस वक्त मोनालिसा के घर पर कोई नहीं था. यह सभी लोग प्रयागराज कुंभ में थे. फिर बीच में मुझे खबर मिली थी कि उन्होंने एक फिल्म साइन कर ली है. जिसके बाद 1 महीने तक मैंने कोई संपर्क नहीं किया. लेकिन एक दिन अचानक मेरे पास कॉल आया, फिर मैं मोनालिसा के पिताजी से मिला. मैंने अपने गाने की लाइंस मोनालिसा और उनके परिवार वालों को सुनाई, ऐसी हमारे काम की बात आगे बढ़ी.
साउथ फिल्मों में नजर आने वाली हैं मोनालिसा
जब मोनालिसा से पूछा गया कि रिपोर्ट के अनुसार खबर है कि आप जल्द ही साउथ फिल्म इंडस्ट्री में नजर आने वाली हैं. मोनालिसा ने कहा कि जी आपने बिल्कुल सही सुना है. अभी कुछ फिल्मों को लेकर हमारी बात चल रही है. इस बात की जानकारी मैं आपको कुछ समय बाद दूंगी.
इस डायरेक्टर के साथ काम करना चाहती हैं मोनालिसा
मोनालिसा ने कहा कि वैसे तो सारे ही फिल्म मेकर्स अच्छे हैं. अगर किसी एक खास पसंद की बात करूं तो मैं आगे चलकर करण जौहर के साथ काम करना चाहती हूं.
ये भी पढ़े: Udta Punjab: 'उड़ता पंजाब' को 9 साल पूरे, शाहिद कपूर ने किया खास पोस्ट, बोले- 'रॉकस्टार टॉमी सिंह...'