विज्ञापन
This Article is From Apr 04, 2025

Manoj Kumar Death: नहीं रहे दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Manoj Kumar Death: डायरेक्टर मनोज कुमार बीते कुछ समय से बीमार थे, जिसके चलते उन्हें कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस लीं.

Manoj Kumar Death: नहीं रहे दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

 Film Actor and Director Manoj Kumar Death: हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता और फिल्म डायरेक्टर मनोज कुमार का निधन हो गया है. उन्होंने 87 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. जानकारी के मुताबिक, मनोज कुमार का निधन मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल हुआ. 

देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने जाते थे मनोज कुमार

जानकारी के अनुसार, डायरेक्टर मनोज कुमार बीते कुछ समय से बीमार थे, जिसके चलते उन्हें कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. भारतीय सिनेमा में मनोज कुमार अपनी देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने जाते थे. इसके अलावा उन्हें 'भारत कुमार' के नाम से भी जाना जाता है. उनके निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गया है. 

इन फिल्मों में मनोज कुमार कर चुके हैं एक्टिंग

हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार कई देशभक्ति फिल्मों में एक्टिंग के साथ-साथ डायरेक्ट भी किया था, जिसमें शहीद (1965), उपकार (1967), पूरब और पश्चिम (1970),  रोटी कपड़ा और मकान (1974) शामिल हैं. इसके अलावा उन्होंने  नील कमल, हरियाली और रास्ता, वो कौन थी, हिमालय की गोद में,क्रांति, दो बदन, पत्थर के सनम जैसी फिल्मों में भी अभिनय के साथ-साथ निर्देशन किया.

पद्मश्री और दादा साहब फाल्के पुरस्कार से नवाजे जा चुके थे मनोज कुमार

मनोज कुमार आखिरी बार बड़े पर्दे पर साल 1995 में आई फिल्म ‘मैदान-ए-जंग' में नजर आए थे. भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए मनोज कुमार को साल 1992 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था. वहीं साल 2015 में उन्हें दादा साहब फाल्के पुरस्कार से भी नवाजा गया था. 

ये भी पढ़े: 'पंचायत सीजन 4' की रिलीज डेट का हुआ एलान, इस दिन ओटीटी पर देख पाएंगे

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close