
Manoj Kumar: बॉलीवुड एक्टर मनोज कुमार (Manoj Kumar) फिल्म इंडस्ट्री का वो नाम था, जिनको हमारी आने वाली पीढ़ी भी याद रखेगी. मनोज कुमार के निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. अगर मनोज कुमार की बात करें तो उनको बचपन से ही एक्टिंग का शौक था. मनोज कुमार ने साल 1957 में आई फिल्म फैशन से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. जिसके बाद उन्होंने बॉलीवुड को एक से एक बड़ी हिट फिल्में दीं. आज हम आपको मनोज कुमार के बारे में वो बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में आप शायद ही जानते होंगे.
जब पूर्व प्रधानमंत्री से हुई थी मुलाकात
मनोज कुमार के सभी एक्टर्स के साथ-साथ नेताओं से भी काफी अच्छे संबंध थे. साल 1965 में भारत-पाक युद्ध के दौरान मनोज कुमार की मुलाकात देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री से हुई थी. मुलाकात के समय पूर्व प्रधानमंत्री ने मनोज को युद्ध में होने वाली परेशानियों को लेकर फिल्म बनाने को कहा. जहां मनोज कुमार ने इस विषय पर फिल्म बनाई. जिसका नाम उपकार था. जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था. लेकिन इस फिल्म को लाल बहादुर शास्त्री नहीं देख सके, क्योंकि उससे पहले ही उनकी मृत्यु हो गई थी. दर्शक आज भी फिल्म उपकार को देखते हैं और मनोज कुमार की तारीफ करते नहीं थकते.
बॉलीवुड को दीं कई सुपरहिट फिल्में
अगर मनोज कुमार के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने बॉलीवुड में एक से एक बड़ी हिट फिल्मों में काम किया है. जिसमें उपकार के अलावा पत्थर के सनम, रोटी कपड़ा और मकान, संन्यासी और क्रांति जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं. मनोज कुमार को आज के यूथ बॉलीवुड एक्टर्स भी फॉलो करते हैं. मनोज कुमार को साल 2015 में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में योगदान के लिए दादा साहब फाल्के अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था. आज मनोज कुमार हमारे बीच में नहीं हैं. लेकिन उनके फिल्मों के जरिए लोग उनको हमेशा याद करते रहेंगे.
ये भी पढ़े: कल होगा मनोज कुमार का अंतिम संस्कार, घर में रखा जाएगा पार्थिव शरीर