
Manoj Kumar: बॉलीवुड एक्टर मनोज कुमार (Manoj Kumar) दिग्गज एक्टर्स में से एक थे. उन्होंने मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में 87 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. यह खबर आने के बाद उनके फैंस का दिल टूट गया है. मनोज कुमार 70 के दशक के वो एक्टर थे जिन्होंने अपनी एक्टिंग से हर दर्शक को दीवाना बना दिया था. वह अपने फैंस के बीच काफी पॉपुलर थे. लेकिन यह बात बहुत कम लोगों को पता होगी कि पर्दे पर एक्टर कभी किसी भी एक्ट्रेस को नहीं छूते थे. एक बार उन्होंने जीनत अमान के साथ एक सीन करने से मना कर दिया था. आखिर पूरा मामला था क्या, आपको बताते हैं.
जब रोमांटिक सीन करने से किया था माना
मनोज कुमार की अपने फैंस के बीच में इमेज एक देश प्रेमी वाली थी. उन्होंने बॉलीवुड की सभी दिग्गज एक्ट्रेस के साथ काम किया था. लेकिन उन्होंने पर्दे पर किसी भी एक्ट्रेस को छुआ तक नहीं. वह फिल्मों में रोमांटिक सींस से दूरी बनाए रखते थे. एक रिपोर्ट के अनुसार उनको फिल्म रोटी कपड़ा और मकान में जीनत अमान के साथ एक रोमांटिक सीन करना था. जब उनको यह बात पता चली तो उन्होंने जीनत के साथ वह सीन करने से मना कर दिया. फिर डायरेक्टर को मनोज कुमार की बात मानना पड़ा. इस फिल्म में मनोज कुमार और जीनत अमान की जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद आई थी. जहां हर कोई फैन मनोज कुमार के अंदाज से काफी प्रभावित था.
लोगों ने दे रखा था टाइटल
मनोज कुमार रोमांटिक सीन करने से इसीलिए कतराते थे क्योंकि उनकी भारत कुमार की इमेज पर ऐसे सीन सूट नहीं करते थे. उनका मानना था कि भारत के लोगों ने उन्हें यह टाइटल दे रखा है और वह ऐसे सींस करके उनकी भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते थे. मनोज कुमार बॉलीवुड के इकलौते एक्टर थे, जिन्होंने आज तक स्क्रीन पर रोमांटिक सीन नहीं किया और किसी भी एक्ट्रेस को टच भी नहीं किया.
ये भी पढ़े: इन पूर्व प्रधानमंत्री के कहने पर मनोज कुमार ने बनाई थी ये फिल्म, रचा था इतिहास