Maha Kumbh 2025: महाकुंभ 2025 (Maha Kumbh 2025) की शुरुआत हो चुकी है. जहां इस भव्य महाकुंभ की तैयारी बहुत बड़े स्तर पर की गई है. जिसमें देश से ही नहीं विदेशों से भी लोग प्रयागराज संगम में डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं. बता दें, इस बार करोड़ों सनातनी इस संगम में डुबकी लगाने वाले हैं. ऐसे में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी किसी से पीछे नहीं हैं. आज हम आपको उन सेलिब्रिटीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस महाकुंभ में अपनी प्रस्तुति देंगे.
ये सेलिब्रिटीज करेंगे परफॉर्म
रिपोर्ट के अनुसार खबर है कि कुंभ में कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का लाइव शो होगा. जिसमें सिंगर शंकर महादेवन (Shankar Mahadevan) ओपनिंग डे पर अपनी टीम के साथ परफॉर्मेंस देंगे. इसके अलावा साधना सरगम (Sadhana Sargam) 26 जनवरी को, शान 27 जनवरी को, रंजनी और गायत्री 23 जनवरी को परफॉर्म करने जा रहे हैं. वहीं कैलाश खेर (Kailash Kher) 23 फरवरी को, मोहित 24 फरवरी को अपनी प्रस्तुति देंगे. रिपोर्ट के अनुसार यह भी खबर है कि 15 हजार कलाकार इस मौके पर शो करते हुए नजर आने वाले हैं. इनके अलावा हंसराज हंस (Hans Raj Hans), कविता कृष्णमूर्ति (Kavita Krishnamurthy) जैसे तमाम सिंगर्स इस कुंभ में अपनी प्रस्तुति देंगे.
इस जगह होंगे कार्यक्रम
श्रद्धालुओं के लिए यह कार्यक्रम कुंभ मेला मैदान के गंगा पंडाल में होने जा रहे हैं. सारे कार्यक्रम अलग-अलग दिन होंगे, ताकि आने वाले श्रद्धालु इन कार्यक्रमों का लाभ उठा सकें. जहां देश-विदेशों से भी काफी श्रद्धालु कुंभ में आने वाले हैं. यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार 40 करोड़ लोग इस कुंभ में स्नान करने के लिए आने वाले हैं. यह कुंभ मेला 13 जनवरी से 26 फरवरी शिवरात्रि तक चलेगा. इस बार भी उम्मीद जताई जा रही है कि और काफी बॉलीवुड सेलिब्रिटीज महाकुंभ 2025 में हिस्सा लेने के लिए प्रयागराज आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें : Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में पहुंचीं सबसे सुंदर साध्वी, सोशल मीडिया पर खुली पोल