विज्ञापन

Maha Kumbh 2025: अमिताभ बच्चन से लेकर शिल्पा शेट्टी, ये सेलिब्रिटीज कुंभ में लगा चुके हैं डुबकी

Maha Kumbh 2025: रिपोर्ट के अनुसार बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन इस बार महाकुंभ 2025 में शामिल होने जा रहे हैं. इससे पहले भी एक्टर कुंभ में स्नान कर चुके हैं. जहां उनके फोटोज और विडियोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए थे.

Maha Kumbh 2025: अमिताभ बच्चन से लेकर शिल्पा शेट्टी, ये सेलिब्रिटीज कुंभ में लगा चुके हैं डुबकी
Maha Kumbh 2025

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ 2025 (Maha Kumbh 2025) शुरू हो चुका है. जहां देश से ही नहीं विदेशों से भी लोग इस महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रयागराज आए हैं. बता दें, आज महाकुंभ का पहला पर्व है, जिसमें काफी लंबी तादाद में लोग गंगा मां के तट पर डुबकी लगा रहे हैं. आम लोगों के अलावा बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी काफी आध्यात्मिक हैं और इस बार भी काफी बॉलीवुड सेलिब्रिटीज महाकुंभ में शामिल होने जा रहे हैं. आज हम आपको उन सेलिब्रिटीज के बारे में बताएंगे, जो इससे पहले महाकुंभ में शामिल हो चुके हैं.

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)

रिपोर्ट के अनुसार बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन इस बार महाकुंभ 2025 में शामिल होने जा रहे हैं. इससे पहले भी एक्टर कुंभ में स्नान कर चुके हैं. जहां उनके फोटोज और विडियोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए थे.

मनीषा कोइराला (Manisha Koirala)

एक्ट्रेस मनीषा कोइराला भी काफी आध्यात्मिक हैं. इससे पहले एक्ट्रेस को महाकुंभ का हिस्सा लेते हुए देखा गया है. जब उज्जैन में महाकुंभ हुआ, उस दौरान मनीषा कोइराला शाही स्नान करने के लिए उज्जैन आईं. जिसके फोटोज और विडियोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए थे.

विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi)

बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय महाकुंभ का हिस्सा रह चुके हैं. अब यह देखना बड़ा दिलचस्प होगा कि महाकुंभ 2025 में विवेक ओबरॉय शामिल होते हैं या नहीं.

प्रीति जिंटा (Preity Zinta)

एक्ट्रेस प्रीति जिंटा साल 2013 में महाकुंभ का हिस्सा रह चुकी हैं. बता दें, उस वक्त उन्होंने संगम में डुबकी लगाई थी. जिसके फोटोज और विडियोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए थे.

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty)

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी भी बहुत ही आध्यात्मिक हैं. वह हर त्यौहार बड़े ही जोश के साथ मनाती हैं. शिल्पा शेट्टी भी महाकुंभ 2013 में स्नान कर चुकी हैं.

ये भी पढ़ें : Bollywood news: जानें कौन हैं धनश्री वर्मा? नेहा कक्कड़ की म्यूजिक वीडियो में भी कर चुकी हैं काम

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close