Chandu Champion Review: हिंदी सिनेमा (Hindi Cinema) और खेल (Sports) का नाता बेहद गहरा है. लगभग हर साल इस थीम पर 8 फिल्में बनाई जाती हैं. देश में स्पोर्ट्स बायोपिक (Sports Biopic) का ट्रेंड खूब देखने को मिल रहा है. कोई एथलीट या खिलाड़ी, जिन्होंने अपने जीवन में देश के लिए बहुत कुछ किया, लेकिन वह वक्त के साथ गुमनामी की दुनिया में खो गए, उनकी कहानी लोगों को प्रेरित करती है. ऐसे खिलाड़ियों की लिस्ट हर साल बढ़ती जा रही है. कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की नई फिल्म 'चंदू चैंपियन' (Chandu Champion) एक और चैंपियन की जिंदगी की कहानी लेकर आई है. फिल्म में भारत के पहले पैरालंपिक गोल्ड मेडल (Paralympic Gold Medal) जीतने वाले मुरलीकांत पेटकर का किरदार कार्तिक आर्यन ने निभाया है. निर्देशक कबीर खान (Film Director Kabir Khan) ने फिल्म के जरिए उनकी सच्ची कहानी को बताने की कोशिश की है.
🎬🌟 KARTIK AARYAN AS ‘CHANDU CHAMPION': TRAILER IS HERE! 14 JUNE RELEASE… 🌟🎬
— HitFlik (@HitFlik_) May 18, 2024
The much-awaited trailer for Chandu Champion is finally here, featuring the dynamic Kartik Aaryan in the title role. Get ready to be blown away!
Jointly produced by #SajidNadiadwala and #KabirKhan,… pic.twitter.com/O6elipTbOf
फिल्म: चंदू चैंपियन
फिल्म की अवधि: 143 मिनट
निर्देशक: कबीर खान
कलाकार: कार्तिल आर्यन, विजय राज, भुवन अरोड़ा और यशपाल शर्मा
सिनेमाटोग्राफी: सुदीप चटर्जी
म्यूजिक: प्रीतम
आईएएनएस रेटिंग: 2 स्टार (**)
ऐसी है कहानी
1944 में महाराष्ट्र के सांगली के पेठ इस्लामपुर क्षेत्र में जन्मे मुरलीकांत पेटकर को स्कूल में चंदू कहकर चिढ़ाया जाता है. इसका वह हमेशा एक डायलॉग के जरिए जवाब देते, 'मैं चंदू नहीं, चैंपियन हूं'... बचपन में मुरली ने 1952 में हेलसिंकी में हुए ओलंपिक में उनके गांव के पहलवान खशाबा दादासाहेब जाधव को कांस्य पदक जीतकर लाते हुए देखा, यहीं से उन्होंने भी कुश्ती में एक दिन ऐसा ही पदक जीतने का सपना देखा.
इस ट्रेन में कई एथलीट सेना भर्ती शिविर के लिए सफर कर रहे होते हैं. इसी सफर पर उनकी दोस्ती जरनैल सिंह (भुवन अरोड़ा) से होती है, जो उन्हें हर तरीके से गाइड करता है। जरनैल की मदद से वह भारतीय सेना (Indian Army) के इलेक्ट्रॉनिक्स और मैकेनिकल इंजीनियर्स (EME) कोर में एक क्राफ्ट्समैन-जवान के रूप में शामिल हो जाते है.
मेडल जीतने का सपना उन्हें हालातों से लड़ने के लिए प्रेरित करता है और वह पैरालिंपिक में स्विमिंग और अन्य खेलों में शामिल हो जाते है. वह तेल अवीव में 1968 के समर पैरालिंपिक में टेबल टेनिस खेलते हैं और पहला राउंड पास कर लेते हैं, लेकिन ज्यादा आगे नहीं बढ़ पाते.
फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन और भावनात्मक संघर्ष को कबीर खान ने अच्छा दिखाया
कबीर खान हिट और सफलता के मामले में नए नहीं हैं. एक ऐसे व्यक्ति के जीवन पर फिल्म बनाना, जिसने एक के बाद एक मुश्किलों का डटकर सामना किया और जिसके अंदर दृढ़ निश्चय की भावना थी, उनके जैसे निर्देशक के लिए आसान रहा होगा. उन्होंने मुरलीकांत पेटकर के फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन के अलावा भावनात्मक संघर्ष को भी गहराई से दिखाया.
मुरलीकांत पेटकर में कार्तिक आर्यन का फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन काफी सराहनीय होता, अगर उन्होंने ज्यादा डेडिकेशन के साथ करेक्टर को निभाया होता. केवल एक एथलीट की अपीयरेंस को मूर्त रूप देना काफी नहीं है. हिंदी फिल्म एक्टर अपने द्वारा निभाए जाने वाले किरदारों के लिए अपनी फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन को ढालने में सफल होते हैं. बाकी वे कैमरे पर छोड़ देते हैं. एक सीन में, जब मुरली पैरालिंपिक में तैराक के तौर पर हिस्सा लेते है, तो उन्हें विश्व स्तरीय तैराक मार्क स्पिट्ज और माइकल फेल्प्स जैसा दिखाने के लिए खास कोशिश की जाती है. छोटे कटे हुए बाल, जॉलाइन और चेहरे पर जीरो एक्सप्रेशन के साथ, आर्यन विश्व स्तरीय चैंपियन की तरह दिखने के लिए हर संभव एंगल आजमाते है.
यह भी पढ़ें : Palak Muchhal: फेमस सिंगर ने 3000 बच्चों की जान बचायी, इमोशनल होकर क्या कहा? देखिए
यह भी पढ़ें : Ramoji Rao Passes Away: इस बाहुबली ने भारत रत्न मांगा, PM मोदी से मेगास्टार रजनीकांत तक ने जताया शाेक