Big B received Lata Deenanath Mangeshkar Award: बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. बीते दिनों फिल्म से एक्टर का फर्स्ट लुक दर्शकों के सामने आया है. जिसको लेकर उनके फैंस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. दूसरी तरफ अमिताभ को लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार (Lata Deenanath Mangeshkar Award) से सम्मानित किया गया है. आखिर उनको इस अवार्ड से क्यों सम्मानित किया गया है, हम आपको बताते हैं.
अमिताभ बच्चन हुए 'लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार' से सम्मानित
मुंबई में लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार समारोह आयोजित किया गया. जिसमें लता जी को वहां उपस्थित सभी लोगों ने याद किया. बता दें, यह पुरस्कार उन्हें दिया जाता है जो राष्ट्र और समाज के लिए काम करते हैं. उनको समाज और राष्ट्र के योगदान के लिए इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है. इसलिए अमिताभ बच्चन को लता दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. बता दें, इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी इस अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है. इस समारोह में कई बॉलीवुड हस्तियां मौजूद रहीं.
24 अप्रैल को हुआ था यह समारोह
अमिताभ बच्चन को यह पुरस्कार बीते दिन 24 अप्रैल को दिया गया है. उनको यह सम्मान मंगेशकर भाई-बहनों के पिता दीनानाथ मंगेशकर की स्मृति दिवस पर मिला है. अमिताभ ने अपने फिल्मी करियर में जंजीर, दीवाल, शोले, चुपके-चुपके जैसी हिट फिल्मों में काम किया है. 'बिग बी' यह अवार्ड पाकर खुद पर काफी गर्व महसूस कर रहे हैं.
'बिग बी' ने कही यह बात
अमिताभ बच्चन ने यह पुरस्कार लेते हुए कहा, "मैंने कभी खुद को पुरस्कार के लायक नहीं समझा, लेकिन हृदयनाथ जी ने बहुत कोशिश की, कि मैं यहां आऊं. पिछले साल उन्होंने मुझे इस समारोह के लिए बुलाया भी था". उन्होंने आगे कहा, "हृदयनाथ जी मैं आपसे पिछली बार के लिए माफी मांगना चाहता हूं. मैंने तब आपको बताया था कि मेरी तबीयत ठीक नहीं थी. लेकिन, मैं यहां आना चाहता था. इस साल मेरे पास कोई बहाना नहीं था इसलिए मैं आ गया".