
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Pandey) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'खो गए हम कहां' (Kho Gaye Hum Kahan) को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है. इस फिल्म में अनन्या के साथ सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhanth Chaturvedi) और आदर्श गौरव (Adarsh Gourav) नजर आने वाले हैं. बीते 11 दिसंबर को फिल्म 'खो गए हम कहां' का ट्रेलर लॉन्च किया गया. ट्रेलर लॉन्च के मौके पर अनन्या अपने साथी कलाकारों के साथ नजर आई, जहां उन्होंने अपनी पहली कमाई को लेकर बात की.
अनन्या ने अपनी पहली सैलरी का क्या किया ?
'खो गए हम कहां' का ट्रेलर लॉन्च पर फिल्म के सभी कास्ट एक साथ नजर आए. इस दौरान सभी कलाकारों से पूछा गया कि उन्होंने अपनी पहली सैलरी से क्या खरीदा. इसका जवाब देते हुए अनन्या ने कहा कि उन्होंने अपनी पहली सैलरी से बहन की ट्यूशन क्लास की फीस दी थी, क्योंकि वो अपनी बहन को आगे बढ़ाने में उनका योगदान देना चाहती हैं.
यह भी पढ़ें : Bollywood News : पंचायत सीजन 3 का फर्स्ट लुक आया सामने, नीना गुप्ता ने वीडियो किया शेयर
सिद्धांत ने अपनी पहली सैलरी का यह किया ?
वहीं सिद्धार्थ ने भी जवाब देते हुए कहा कि मैनें अपने भाई के लिए PS5 खरीदा, अब वो 19 साल का है. वहीं आदर्श ने बताया कि उन्होंने अपनी पहली सैलरी से वोकल प्रोसेसर खरीदा था.
इस दिन रिलीज होगी "खो गए हम कहां"
फिल्म 'खो गए हम कहां' 26 दिसंबर 2023 को दस्तक देने वाली है. ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. इस फिल्म को अर्जुन वरैन सिंह (Arjun Varain Singh) ने डायरेक्ट किया है.
यह भी पढ़ें : Bollywood News : जन्मदिन पर धर्मेंद्र को फैंस ने भेजे तोहफे, भावुक नजर आए एक्टर