
Babil khan: बॉलीवुड एक्टर बाबिल खान (Babil khan) बॉलीवुड में अपना करियर बनाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. इतनी मेहनत करने के बावजूद भी एक्टर को वो मुकाम नहीं मिल पा रहा है, जिसको वह पाना चाह रहे हैं. इसके अलावा यह भी खबर है कि बाबिल खान को बॉलीवुड में कोई भाव नहीं दे रहा है. ऐसे में एक्टर अब परेशान होने लगे हैं और उनको अपने करियर की चिंता होने लगी है. हाल ही में बाबिल खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक ऐसा वीडियो शेयर किया है. बता दें, वीडियो में बाबिल खान फूट-फूट कर रोते हुए नजर आ रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने स्टार किड्स पर भी निशाना साधा है.
बाबिल खान ने ये कहा
वीडियो में बाबिल खान बॉलीवुड से नाराज दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर करने के कुछ समय बाद ही वीडियो डिलीट कर दिया. वीडियो में बाबिल खान कहते नजर आ रहे हैं कि मैं आप सभी लोगों को एक बात बताना चाहता हूं. आपको पता होना चाहिए कि शनाया कपूर, सिद्धांत चतुर्वेदी, अर्जुन कपूर, अनन्या पांडे, राघव जुयाल ये सब बकवास हैं. बाबिल खान के इस स्टेटमेंट ने बॉलीवुड पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
This is so sad man. Idk what's going on, but i hope he has a strong support system to get him through this🙂#babilkhan #RCBvsCSK #RubinaDilaik #ElvishYadav #KaranKundrra #ViratKohli #spritualsunday #WorldLaughterDay #LaughterChefs2 #TejasswiPrakash #ShraddhaKapoor #Bollywood pic.twitter.com/ZY1YHHl1ZG
— 🎠🤍 (@smoke_nd_fire) May 4, 2025
बाबिल खान की मां ने ये कहा
रिपोर्ट के अनुसार बाबिल खान की मां ने एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर के बारे में काफी खुलासा किया था. उन्होंने कहा था कि उनका बेटा डिप्रेशन में जा रहा है. उसे अपने पिता का नाम रोशन करने की इतनी ललक है कि वह खुद को खोता चला जा रहा है. वह अकेले कमरे में रोता है. वह अपने बेटे की हालत देखकर डर जाती हैं. उन्हें समझ नहीं आ रहा कि बाबिल का क्या करना चाहिए. उन्हें बाबिल खान को ऐसा देखकर बहुत डर लगता है.
ये भी पढ़े: Saurabh Shukla Exclusive: मैंने काफी बड़ी फिल्में रिजेक्ट की, नए एक्टर्स को दी ये सलाह