विज्ञापन

KIFF: 15 दिसंबर तक खजुराहो में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की धूम, अब नहीं आएंगे अक्षय कुमार

Khajuraho International Film Festival: खजुराहो में शेखर कपूर, बोनी कपूर, चंद्रप्रकाश सिंह, मणिरत्नम जैसे फिल्मकार अपनी फिल्में शूट कर चुके हैं. 10वां खजुराहो फिल्म महोत्सव का आयोजन दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के शिल्पग्राम परिसर में आयोजित होगा, जो दिवंगत प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता राजेश खन्ना को समर्पित है.

KIFF: 15 दिसंबर तक खजुराहो में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की धूम, अब नहीं आएंगे अक्षय कुमार

Khajuraho International Film Festival 2024: खजुराहो में 5 दिसंबर से 11 दिसंबर तक अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (Khajuraho International Film Festival 2024) आयोजित किया जा रहा है. मध्य प्रदेश के राज्यपाल KIFF 2024 का उद्घाटन करेंगे. इस बार फिल्म महोत्सव अभिनेता राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) को यह फिल्म फेस्टिवल समर्पित किया गया है. इसमें शामिल होने वाले कई सेलिबेट्रिज के वीडियो भी सामने आए हैं. वहीं खजुराहो में आयोजित फिल्म फेस्टिवल में जाने-माने फिल्म कलाकार अक्षय कुमार नहीं आ रहे हैं. पहले फिल्म महोत्सव के आयोजक राजा बुंदेला ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से जानकारी दी थी कि अक्षय कुमार आ रहे हैं. वहीं अब फिल्म महोत्सव शुभारंभ के ठीक पहले बताया गया फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार नहीं आ रहे हैं.

क्याें नहीं आ रहे हैं "खिलाड़ी"

आयोजक राजा बुंदेला ने बताया कि फिल्म फेस्टिवल में आने के लिए अक्षय कुमार पर्सनल चार्टर प्लेन की मांग कर रहे थे, जो हमारे बजट से बाहर है. एक चार्टर प्लेन किराए पर लेने के लिए 25 लाख रुपए लगते हैं और यदि वह यहां रुकता तो उसका पार्किंग और हैंगिंग चार्ज अलग से लगता. बताया गया है कि आयोजक ने उनके एजेंट से कहा कि फर्स्ट इंडिगो में आपके लिए टिकट बुक करते हैं, लेकिन अक्षय कुमार नहीं माने. राजा बुंदेला ने आगे बताया कि एक शख्स हमें चार्टर प्लेन बुक करवाने के लिए तैयार हो गए थे, पर उन्होंने शर्त रखी कि मैं अक्षय के साथ बैठूंगा इस पर उनके मैनेजर ने कहा कि वो अपनी बीबी के साथ नहीं बैठते, तुम्हारे साथ क्या बैठेंगे. अक्षय कुमार के साथ उनका एक बॉडीगार्ड, एक सेवक और एक मेकअप आर्टिस्ट के साथ-साथ एक अटेंडेड चलते हैं. वहीं एक पायलट सहित मिलाकर कुल आठ लोग हो गए थे, ऐसे में चार्टर प्लेन बुक करवाने वाले को हम कहां बिठाते? इसलिए अक्षय कुमार का आना कैंसिल हो गया.

कबीर बेदी, बृजेंद्र काला, अनंग देसाई, फ्रांसीसी मूल की हॉलीवुड एक्ट्रेस वेइसबेकर, रजत बेदी, अनुजा सहाई, रोहितास गौड, संजीवनी भेलांडे, चिंतन बाकीबाला,फिल्मकार मुकेश छाबरा, पंकज झा,समेत कई दिग्गज कलाकर इसमें शामिल होंगे.

मध्य प्रदेश एवं केन्द्र सरकार के सहयोग से खजुराहो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव अपना 10वां वर्ष का उत्सव मनाने जा रहा है. खजुराहो में 5 टपरा टॉकीज बनाई गईं हैं. इनके नाम राजेश खन्ना अभिनीत फिल्मों के नाम पर रखे गए हैं.

यहां मिलेगी ट्रेनिंग

भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान पुणे, राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नई दिल्ली, भारतेंदु नाट्य अकादमी लखनऊ, मध्यप्रदेश नाट्य वि‌द्यालय भोपाल के विषय विशेषज्ञ इस समारोह के दौरान प्रतिभागियों को प्रशिक्षण देंगे. राजा बुंदेला बताते हैं कि छत्रसाल, आल्हा ऊदल और रानी लक्ष्मीबाई जैसी वीरांगनाओं की इस धरती को राग रंग का साधन समझे जाने वाले फिल्म उद्योग से परिचित कराना है.

यह भी पढ़ें : भोपाल से महाकुम्भ पुण्य यात्रा के लिए रवाना होगी IRCTC की भारत गौरव पर्यटक ट्रेन, ऐसा है शेड्यूल

यह भी पढ़ें : MP के 40 लाख परिवारों को मिलेगा इस प्रोजेक्ट से लाभ, जानिए CM मोहन ने क्यों कहा बदल जाएगी जिंदगी

यह भी पढ़ें : OBC आरक्षण पर MP हाई कोर्ट ने सरकार की मंशा पर उठाए सवाल, जनिए HC ने कैसे लगा दी क्लास?

यह भी पढ़ें : आखिरी सलाम! नक्सल ऑपरेशन में शहीद जवान बिरेंद्र कुमार सोरी का हुआ अंतिम संस्कार, CM ने दी ऐसी विदाई

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close