Maha Kumbh Mela 2025 Special Train: मध्यप्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) द्वारा भारत गौरव पर्यटक ट्रेन (Bharat Gaurav Tourist Train) का संचालन किया जा रहा है. आईआरसीटीसी इस ट्रेन के द्वारा समावेशी टूर की पेशकश कर रहा है, जिसमें भारत गौरव ट्रेन के विशेष एलएचबी रैक में आरामदायक रेल यात्रा, ऑन-बोर्ड और ऑफ-बोर्ड भोजन, सड़क परिवहन और गुणवत्तायुक्त बसों में दर्शनीय स्थलों की यात्रा, यात्रा कार्यक्रम के अनुसार आवास की व्यवस्था, यात्रा में टूर एस्कॉर्ट्स, यात्रा बीमा, ऑन-बोर्ड सुरक्षा और हाउसकीपिंग की सेवा शामिल है. वहीं आईआरसीटीसी पोर्टल पर अलग से महाकुंभ प्रयागराज (Prayagraj Kumbh Mela 2025) में आईआरसीटीसी टेंट सिटी (Tent City Kumbh Mela 2025) की बुकिंग भी की जा रही है.
Delve into a spiritual realm with IRCTC's MahaKumbh Punya Kshetra Yatra package.
— IRCTC Bharat Gaurav Tourist Train (@IR_BharatGaurav) December 2, 2024
Book your package and embark on a soul-stirring journey.https://t.co/4tGfqSUNBR@MahaKumbh_2025 @uptourismgov @UPGovt @tourismgoi @RailMinIndia @MinOfCultureGoI @incredibleindia @mygovindia pic.twitter.com/I1dXMQvBOD
कब से शुरू हो रही है ट्रेन, कैसा है पैकेज?
IRCTC द्वारा अगले माह 21 जनवरी 2025 को इंदौर शहर से “महाकुम्भ पुण्य यात्रा” के लिए रवाना होगी. यह ट्रेन मध्यप्रदेश के इंदौर, देवास, उज्जैन, रानी कमलापति एवं इटारसी, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशनों से होते हुए जाएगी, जहां से यात्री इस ट्रैन पर सवार हो सकेंगे.
Witness the amalgamation of traditions, spirituality, and faith with the MahaKumbh Punya Kshetra Yatra.
— IRCTC Bharat Gaurav Tourist Train (@IR_BharatGaurav) December 3, 2024
Make reservations for this 5N/6D tour package today. https://t.co/dwL8PwCseM
(Package Code = EZBG21)#Mahakumbh #IRCTCForYou #ThinkTravelThinkIRCTC #IRCTCAt25 pic.twitter.com/nyV776epbV
इक्छुक पर्यटक इसकी बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन व अधिकृत एजेंट से भी करा सकते हैं. इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी व बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी के भोपाल, जबलपुर एवं इंदौर रेलवे स्टेशन कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें : IRCTC: हेलिकॉप्टर टिकट के साथ MP के श्रद्धालु इस ट्रेन से कर सकते हैं बद्री-केदार कार्तिक स्वामी यात्रा
यह भी पढ़ें : Mahakumbh Mela 2025: श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर से जानिए कुंभ की रोचक जानकारी
यह भी पढ़ें : Indian Railway: भारत गौरव ट्रेन से कर सकते हैं इन 6 तीर्थ स्थलों के दर्शन, IRCTC ऐसे करा रहा है यात्रा
यह भी पढ़ें : भोपाल गैस त्रासदी : MP हाई कोर्ट ने दिखाई सख्ती, कहा- एक महीने में हटाएं यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा