विज्ञापन

'कांतारा' फ्रेंचाइज ने दुनियाभर में 1300 करोड़ का आंकड़ा पार किया

Kantara: A Legend Chapter-1: 2022 में रिलीज हुई कांतारा ने 450 करोड़ रुपये से ज्यादा की वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया. लोगों की मजबूत जुबानी तारीफ, आध्यात्मिक जुड़ाव और बार-बार देखे जाने की वजह से फिल्म को जबरदस्त सफलता मिली.

'कांतारा' फ्रेंचाइज ने दुनियाभर में 1300 करोड़ का आंकड़ा पार किया
bollywood news

Kantara: A Legend Chapter-1: कांतारा (Kantara) ने भारतीय बॉक्स ऑफिस के इतिहास में नया रिकॉर्ड बना दिया है. कांतारा और कांतारा चैप्टर 1 की कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1300 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुकी है. एक सांस्कृतिक जड़ों वाली कन्नड़ फिल्म के रूप में शुरू हुई कांतारा धीरे-धीरे पूरे देश और दुनिया में एक बड़ी सिनेमाई पहचान बन गई.

वर्ल्डवाइड कलेक्शन

2022 में रिलीज हुई कांतारा ने 450 करोड़ रुपये से ज्यादा की वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया. लोगों की मजबूत जुबानी तारीफ, आध्यात्मिक जुड़ाव और बार-बार देखे जाने की वजह से फिल्म को जबरदस्त सफलता मिली. इस फिल्म ने यह साबित कर दिया कि परंपरा से जुड़ी सशक्त कहानी भी बड़े स्तर पर व्यावसायिक सफलता पा सकती है और यह क्षेत्रीय सिनेमा के लिए एक अहम मोड़ साबित हुई. इस सफलता को आगे बढ़ाते हुए कांतारा चैप्टर 1 ने फ्रेंचाइज को और ऊंचाइयों तक पहुंचाया. कई भाषाओं और देशों में रिलीज हुई इस प्रीक्वल ने दुनियाभर में लगभग 850 करोड़ रुपये की  कलेक्शन किया और 2025 की दूसरी सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली भारतीय फिल्मों में शामिल हुई. फिल्म ने न सिर्फ दक्षिण भारत में, बल्कि हिंदी भाषी इलाकों और विदेशी बाजारों में भी शानदार प्रदर्शन किया. यह दर्शकों के भरोसे और कांतारा की दुनिया से उनके गहरे जुड़ाव को दिखाता है.

अनोखा कारनामा

इस उपलब्धि को खास बनाता है ऋषभ शेट्टी का अनोखा कारनामा. दोनों फिल्मों की कहानी लिखने, निर्देशन करने और मुख्य भूमिका निभाने वाले ऋषभ शेट्टी भारतीय सिनेमा के ऐसे इकलौते अभिनेता-लेखक-निर्देशक बन गए हैं. जिनकी फिल्मों ने मिलकर 1300 करोड़ रुपये से ज्यादा की  कलेक्शन किया है. यह उपलब्धि उन्हें पैन-इंडिया के सबसे बड़े अभिनेता-लेखक-निर्देशक सुपरस्टार के रूप में स्थापित करती है. कांतारा फ्रेंचाइज अब सिर्फ एक बॉक्स ऑफिस सफलता नहीं, बल्कि भारतीय सिनेमा का एक यादगार अध्याय बन चुकी है, जिसने परंपरा और आधुनिक भव्यता को दुनिया के मंच पर जोड़ा है.

यह भी पढ़ें : 'शार्क टैंक इंडिया 5' जल्द होने वाला है शुरू, नए जजों ने की एंट्री

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close