Shark Tank India Season 5: छोटे पर्दे पर शो शर्क टैंक इंडिया 5 (Shark Tank India 5) फिर से वापसी कर रहा है. शो से जोड़ कई प्रोमो सामने आ चुके हैं, जिसमें उद्यमियों को अपना आइडिया जज के सामने पेश करते हुए दिखाया गया है. शो का पहला सीजन साल 2021 में आया था. जिसमें 700 से ज्यादा नई डील्स को लॉक किया गया था. लेकिन अब पांचवें सीजन के साथ नए जज और नए आइडिया शो में दिखने जा रहे हैं.
प्रोमो हुआ रिलीज
'शर्क टैंक इंडिया 5' के कई प्रोमो सोशल मीडिया पर रिलीज हो चुके हैं. प्रोमो में पहले सीजन के जजों को दिखाया जा रहा है. लेकिन इसके साथ ही नए उद्यमियों को अपने बिजनेस में इन्वेस्ट के लिए कुछ नई चीजों को भी दिखाया जाएगा. शो में 5 नए जज दिखने वाले हैं, जिनके नाम है शैली मेहरोत्रा, हार्दिक कोटिया, मोहित यादव और आदि. सीजन 5 में पुराने जज विराज बहल, कुणाल बहल, अमित जैन, रितेश अग्रवाल, पियूष बंसल, नमिता थापर, विनीता सिंह, अनुपम मित्तल भी दिखाई देंगे. शो में एक बार फिर अनुपम मित्तल को नए उद्यमियों पर नाराज होते देखा जा रहा है. जबकि विनीता सिंह कुछ आईडिया से बहुत खुश दिखाई दे रही हैं.
रिलीज का इंतजार
शो के प्रोमो ने फैंस का एक्साइटमेंट और बढ़ा दिया है और शो के रिलीज होने का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं. इस शो के पिछले चार सीजन्स को काफी शानदार रिस्पांस मिला था. पांचवें सीजन को 5 फरवरी से सोनी टीवी और सोनी लिव पर देखा जा सकेगा. 5 फरवरी से ही सोनी टीवी पर कुकिंग शो मास्टर सेफ इंडिया भी शुरू होने जा रहा है. दर्शक इन शोज को देखने के लिए काफी बेताब नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें : नए साल पर नेचुरल स्टार नानी ने फैंस को दिया सरप्राइज, 'द पैराडाइज' का नया पोस्टर रिलीज