
Bollywood News: इस साल दर्शकों के बीच ऐसी कई फिल्में आने वाली हैं, जिनका लोग काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. उनमें कांतारा चैप्टर वन (Kantara Chapter 1), केसरी 2 (Kesari 2) जैसी तमाम फिल्मों के नाम शामिल हैं. जहां फिल्म कांतारा के अगले पार्ट का तो दर्शक काफी समय से इंतजार कर रहे हैं. जहां यह फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी. आज हम आपको उन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं. जिनके सीक्वल को आप इस साल सिनेमाघरों में देखेंगे.
कांतारा चैप्टर 1
इस फिल्म का दर्शक काफी बेसब्री इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म का पिछला पार्ट सुपरहिट रहा था. अब फिल्म का अगला पार्ट इस साल 2 अक्टूबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रहा है. जहां यह खबर आने के बाद इस फिल्म के चाहने वालों का एक्साइटमेंट और ज्यादा बढ़ गया है.
केसरी 2
अक्षय कुमार की फिल्म केसरी 2 का ट्रेलर बीते दिनों दर्शकों के सामने आ गया है. जहां इस फिल्म के ट्रेलर ने लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए हैं. फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा आर माधवन और अनन्या पांडे भी नजर आएंगी. फिल्म जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित है. फिल्म 18 अप्रैल को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.
हाउसफुल 5
अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 5 भी इस साल 6 जून को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म के पिछले सारे पार्ट सुपरहिट रहे थे. यहां इस फिल्म में 18 एक्टर्स हैं, जिनमें आठ हीरो 5 हीरोइन और बाकी के सपोर्टिंग एक्टर्स हैं. जहां दर्शकों को इस साल फिल्म से हंसी का डोज मिलेगा.
वॉर 2
यह फिल्म भी इस साल 14 अगस्त को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. वहीं फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ साउथ के एक्टर जूनियर एनटीआर नजर आएंगे. इस फिल्म का पिछला पार्ट ब्लॉकबस्टर हिट रहा था. अब दर्शक इस फिल्म का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
ये भी पढ़े: क्या रोहित शेट्टी के शो में नजर आएंगी मल्लिका शेरावत ?