Bollywood News in Hindi : कंगना रनौत की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘इमरजेंसी' को बांग्लादेश में बैन कर दिया गया है. यह फिल्म 1975 में भारत में इंदिरा गांधी के घोषित आपातकाल (इमरजेंसी) पर आधारित है. बांग्लादेश ने ये फैसला भारत और बांग्लादेश के बीच के तनावपूर्ण रिश्तों के कारण लिया है. बता दें कि ‘इमरजेंसी' पहली भारतीय फिल्म नहीं है जिसे बांग्लादेश में बैन किया गया है. इससे पहले फिल्में जैसे ‘पुष्पा 2' और ‘भूल भुलैया 3' को भी बांग्लादेश में रिलीज करने से रोका जा चुका है. सूत्रों के मुताबिक,
❝ बांग्लादेश में फिल्म ‘इमरजेंसी' की स्क्रीनिंग रोकने का फैसला दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव की वजह से लिया गया है, न कि फिल्म की कहानी की वजह से. ❞
फिल्म में 1971 के बांग्लादेश स्वतंत्रता संग्राम में भारतीय सेना और इंदिरा गांधी की भूमिका को दिखाया गया है. इसके साथ ही, बांग्लादेशी नेता शेख मुजीबुर्रहमान को दिया गया समर्थन भी फिल्म का हिस्सा है. फिल्म में मुजीबुर्रहमान की हत्या को भी दिखाया गया है जो बांग्लादेशी चरमपंथियों ने की थी. इसके चलते बांग्लादेश में फिल्म पर बैन लगाया गया.
इमरजेंसी पर क्या कहा कंगना ने?
कंगना ने अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' से जुड़े एक विवाद पर भी प्रतिक्रिया दी है. केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) ने फिल्म से कुछ हिस्सों को हटाने का आदेश दिया था. इस पर कंगना ने कहा कि उन्हें यह फैसला स्वीकार है.
ये भी पढ़ें :
.... तो क्या करण जौहर संग काम करना चाहती हैं कंगना रनौत ? ऑफर की ये फिल्म
अल्लू अर्जुन को 14 दिनों की जेल ! 4 दिसंबर के हादसे के बाद कोर्ट ने दिया आदेश
लॉरेंस बिश्नोई - मोबाइल नंबर दे दीजिए, सलमान की एक्स ने गैंगस्टर के लिए लिखा बड़ा मैसेज
कब रिलीज होगी फिल्म?
की फिल्म 'इमरजेंसी' 1970 के दशक में भारत की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और उनके लगाए गए आपातकाल पर आधारित है. इस फिल्म में कंगना Maker और Director दोनों की भूमिका निभा रही हैं. 'इमरजेंसी' 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.