OTT Released 2025: जनवरी का महीना सिनेमा प्रेमियों के लिए बहुत ही खास होने जा रहा है. क्योंकि इस महीने के सेकंड वीक में ओटीटी पर काफी फिल्में और सीरीज रिलीज हो रही हैं. जिनमें कॉमेडी और सस्पेंस से भरी फिल्में और सीरीज शामिल हैं. जनवरी का महीना ठंड के लिए प्रसिद्ध है. अगर आप ठंड से बचना चाहते हैं तो ये फिल्में और सीरीज घर बैठे देखने का प्लान कर सकते हैं. चलिए हम आपको बताते हैं कि कौन सी फिल्में और सीरीज इस महीने ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर रिलीज होने जा रही हैं.
द साबरमती रिपोर्ट (The Sabarmati Report)
फिल्म द साबरमती रिपोर्ट पिछले दिनों सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को दर्शकों का मिला-जुला रिस्पांस मिला था. जहां कई प्रदेशों में इस फिल्म को टैक्स फ्री भी कर दिया गया. फिल्म गुजरात के गोधरा ट्रेन कांड पर आधारित है. अगर आप इस फिल्म को घर बैठे देखना चाहते हैं तो 10 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर देख सकेंगे.
ब्लैक वॉरंट (Black Warrant)
द साबरमती रिपोर्ट के अलावा सीरीज ब्लैक वॉरंट आने वाली 10 जनवरी को ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है. सीरीज में जहान कपूर, राहुल भट्ट जैसे तमाम एक्टर्स नजर आने वाले हैं. आप इसको घर बैठे अपने परिवार के साथ देख सकते हैं.
गूजबंप्स (Goosebumps)
दर्शक द बैनिसिंग की दूसरी इंस्टॉलमेंट का इंतजार काफी बेसब्री से कर रहे हैं. बता दें, सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर 10 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. आप इसको घर बैठे अपने परिवार के साथ देख सकते हैं.
ऐड विटम (Ad Vitam)
एक्शन और ड्रामा से भरपूर ऐड विटम भी ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है. आप इसको घर बैठे अपने परिवार के साथ देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें : Exclusive: 'ये दुर्भाग्य, देश ने आलोक चटर्जी का काम अच्छे से नहीं देखा', सलीम आरिफ हुए भावुक