
Jacqueline Fernandez: बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस (Jacqueline Fernandez) को 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े सुकेश चंद्रशेखर मामले में सुप्रीम कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली है. एक्ट्रेस ने दिल्ली हाई कोर्ट केस फैसले को चुनौती दी थी, जिसमें उनकी ओर से ईडी द्वारा दर्ज की गई एफआईआर को रद्द करने की याचिका खारिज कर दी गई थी. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज करते हुए साफ कर दिया है कि यह मामला ट्रायल कोर्ट में ही तय होगा और वहीं पर वह अपनी बात रख सकती हैं.
एक्ट्रेस ने ये कहा
एक्ट्रेस की तरफ से दलील की गई थी कि उनके खिलाफ जो आरोप लग रहे हैं वह पूरी तरीके से झूठे हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें सुकेश चंद्रशेखर के अपराधी इतिहास के बारे में कुछ भी पता नहीं था. उनको यह भी नहीं पता था कि जो सुकेश ने उनको तोहफे दिए थे, वो अवैध रूप से की गई कमाई से थे. कोर्ट ने अभी इस मामले में कोई हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता ने कहा कि आरोप है कि 200 करोड़ रुपये के उपहार मिले, लेकिन कानून की प्राकृति ऐसी है कि कई बार तय कर पाना मुश्किल होता है जब दो लोग आपस में करीब होते हैं तो उनमें एक व्यक्ति किसी आपराधिक गतिविधि में शामिल होता है. दूसरे की भूमिका क्या रही, इसे अलग करना आसान नहीं होता, ऐसे मामलों के लिए ट्रायल कोर्ट ही सही मंच होता है.
एक्ट्रेस का वर्कफ्रंट
अगर जैकलीन फर्नांडीस के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आखरी बार फिल्म हाउसफुल 5 में नजर आ चुकी हैं. इस फिल्म को वैसे तो ऑडियंस का मिला-जुला रिस्पांस मिला था. लेकिन दर्शकों को जैकलीन का काम बहुत पसंद आया और जैकलीन के फैंस उनकी आने वाली फिल्मों का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें : रामलीला विवाद के बीच पूनम पांडे ने वीडियो किया शेयर, कहा- 'जय श्री राम'