Prabhas Latest: प्रभास (Prabhas) 2026 की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जिसकी अगुवाई फिल्म द राजासाब कर रही है. यह फिल्म उस ऐतिहासिक वर्ष की शुरुआत है, जो प्रभास की सिनेमाई पहचान को और भी मजबूत करने का वादा करती है. द राजासाब के बाद प्रभास अपनी अटूट रफ्तार को जारी रखते हुए कई बड़े प्रोजेक्ट्स में नजर आएंगे, जिनमें फौजी, स्पिरिट, सालार: पार्ट 2 और कल्कि 2898 एडी पार्ट 2 शामिल हैं. इन सभी फिल्मों का दुनियाभर के प्रशंसकों को बेसब्री से इंतजार है.
सिनेमा की सीमाओं
इनके अलावा रिपोर्ट्स के अनुसार प्रभास ने प्रशंसित निर्देशक प्रशांत वर्मा के साथ दो और रोमांचक प्रोजेक्ट्स साइन किए हैं. साथ ही वह सुकुमार के साथ भी एक नई फिल्म पर काम कर रहे हैं. सुकुमार की आलोचकों द्वारा सराही गई और व्यावसायिक रूप से सफल फिल्मों की प्रतिष्ठा को देखते हुए, इस साझेदारी ने इंडस्ट्री में जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है. इस दमदार लाइनअप के साथ प्रभास न केवल अपनी गति बनाए हुए हैं बल्कि उसे नई ऊंचाइयों तक ले जा रहे हैं. उनकी जनप्रियता बनाने की क्षमता उनकी प्रतिभा और भारतीय सिनेमा की सीमाओं को आगे बढ़ाने को दर्शाती है. जैसे-जैसे 2026 आगे बढ़ेगा, दर्शक प्रभास से एक के बाद एक नए बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड स्थापित करने की उम्मीद कर सकते हैं.
रोमांच से भरपूर
लाखों दिलों पर राज करने वाले प्रभास के लिए यह साल रोमांच से भरपूर होने वाला है. जहां उनकी हर फिल्म एक बड़े उत्सव में बदल जाएगी और एक बार फिर यह साबित करेगी कि प्रभास दुनिया के सबसे महान अभिनेताओं में से एक हैं. प्रभास की फैंस फॉलोइंग साउथ के अलावा नॉर्थ में भी काफी अच्छी खासी है. बता दें, उनकी पिछली रिलीज हुई फिल्मों ने नॉर्थ जोन में काफी शानदार कलेक्शन किया था. आज के समय प्रभास साउथ इंडस्ट्री के अलावा बॉलीवुड में भी हर किसी के चेहरे से बने हुए हैं.
यह भी पढ़ें : Mohit Chauhan Exclusive: 'मैं पहाड़ों में कहां-कहां घूमा..', सिंगर ने किए चौंकाने वाले खुलासे