विज्ञापन

Mohit Chauhan Exclusive: 'मैं पहाड़ों में कहां-कहां घूमा..', सिंगर ने किए चौंकाने वाले खुलासे

Mohit Chauhan With NDTV: सिंगर मोहित चौहान ने कहा कि मेरे गानों को जो सुनते हैं वो हर उम्र के लोग हैं. मुझ पर ईश्वर की कृपा रही है. मैंने जो फिल्मों के लिए गाने गाए हैं, उन गानों को लोग सुनते हैं और सोशल मीडिया पर मेरे गानों के बारे में बताते हैं.

Mohit Chauhan Exclusive: 'मैं पहाड़ों में कहां-कहां घूमा..', सिंगर ने किए चौंकाने वाले खुलासे
bollywood news

Mohit Chauhan With NDTV: बॉलीवुड सिंगर मोहित चौहान (Mohit Chauhan) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. बता दें, मोहित चौहान ने बॉलीवुड की काफी बड़ी फिल्मों के लिए गाने गाए हैं. जिसमें रॉकस्टार (Rockstar), तमाशा (Tamasha) जैसी तमाम फिल्मों के नाम शामिल हैं. हाल ही में बॉलीवुड सिंगर मोहित चौहान एक लाइव शो के लिए भोपाल आए. जहां उन्होंने NDTV से बात की और कई मुद्दों पर अपनी राय रखी.

युवा दिलों की धड़कन

सिंगर मोहित चौहान ने कहा कि मेरे गानों को जो सुनते हैं वो हर उम्र के लोग हैं. मुझ पर ईश्वर की कृपा रही है. मैंने जो फिल्मों के लिए गाने गाए हैं, उन गानों को लोग सुनते हैं और सोशल मीडिया पर मेरे गानों के बारे में बताते हैं. मुझे बहुत खुशी है कि मैं गा रहा हूं और आगे भी गाता रहूंगा. मोहित ने आगे कहा कि जो मैं गाने गाता हूं, वो सुनता हूं. उनको मैं अपना बना लेता हूं फिर मैं उसको बनाना शुरू करता हूं फिर वह मेरा गाना बन जाता है. उस गाने में जो मेरा अक्स है वह आ जाता है. बचपन से जुड़े गाने सुनता रहा, पहाड़ों में कहां-कहां घूमा, वो सब मेरे गानों में दिखाई देता है.

नए आर्टिस्ट्स को दी सलाह

मोहित ने नए आर्टिस्ट्स को सलाह देते हुए कहा कि लोग अपने काम पर फोकस करें, गाने सबके सुनें, उनसे सीखें. लेकिन अपनी आवाज अपनी ही रखें. हर किसी का अलग अंदाज है, उसे जरूर देखें. हर किसी के पेश करने का अलग अंदाज होता है, उस पर फोकस करें. मेहनत करें, समाज में अच्छा काम करें. इंसान और जानवरों के साथ अच्छा बर्ताव करें. मैं कर्मों पर बहुत ज्यादा विश्वास करता हूं और धरती पर जो लोग हैं उनके साथ दया भाव से पेश आएं. इससे आप और निखर कर आते हैं.

यह भी पढ़ें : Netflix Warner Bros Deal: नेटफ्लिक्स ने 'वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी' को खरीदा, अब सब्सक्राइबर्स को मिलेगा फायदा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close