Delhi Crime 3 Latest: इन दिनों दिल्ली क्राइम 3 (Delhi Crime 3) सुर्खियों में बना हुआ है. बता दें, इसका धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इस शो में हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) नेगेटिव किरदार में नजर आने वाली हैं. इससे पहले हुमा को पॉजिटिव किरदार में देखा गया है. लेकिन इस शो में वह नेगेटिव किरदार करके हर किसी को चौंकाने जा रही हैं. इससे पहले भी 'बेल बॉटम' में एक्ट्रेस ने निगेटिव किरदार निभाया था. हाल ही में ट्रेलर लॉन्च के दौरान एक्ट्रेस ने शूटिंग से जुड़े अपने एक्सपीरियंस शेयर किए.
एक्ट्रेस ने ये कहा
बीते दिन 'दिल्ली क्राइम 3' का शानदार ट्रेलर लॉन्च किया गया. जिसमें हुमा कुरैशी ने सीरीज से जुड़े अपने एक्सपीरियंस शेयर किए. उन्होंने शेफाली शाह की तारीफ करते हुए कहा कि टीम के सभी लोगों ने बहुत अच्छा काम किया है. मुझे महसूस ही नहीं हुआ कि मैं इस टीम के लिए नई हूं. मेरे लिए इस टीम का हिस्सा बनना गर्व की बात है. सेट पर सभी ने मेरा स्वागत किया. हुमा पहली बार इस सीरीज का हिस्सा बनी हैं, जिस बात को लेकर वह काफी खुश भी नजर आ रही हैं.
बड़ी दीदी का किरदार कर रहीं
शो में हुमा बड़ी दीदी का किरदार निभा रही हैं जो बच्चियों की तस्करी करती हैं. हुमा लड़कियों को नौकरी का बहाना देकर किडनैप करती हैं और फिर बाहर विदेशों में बेच देती हैं. फिर डीएसपी बनी शेफाली शाह इस मामले को सुलझाने के लिए पूरा प्रयास करती है और पूरे गैंग को पकड़ने की कोशिश करती हैं. इस शो में आपको बहुत कुछ नया दिखाई देने जा रहा है. इस शो में आपको चूहा- बिल्ली का खेल देखने के लिए मिलेगा.
ये भी पढ़ें: अपने डांस से सबको इंप्रेस करने वाले जयदीप अहलावत आ रहे हैं सबको चौंकाने