
Series Heeramandi Review: संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की मोस्ट अवेटेड सिरीज हीरामंडी (Heeramandi) का नाम इन दिनों हर किसी दर्शक के जुबान पर है. संजय लीला भंसाली के फैंस इस सीरीज को देखने के लिए काफी बेताब नजर आ रहे हैं. एक तरफ संजय लीला भंसाली ने बीते दिनों मुंबई में 'हीरामंडी' की एक स्पेशल स्क्रीनिंग होस्ट की थी. जिसमें बॉलीवुड के तमाम सेलिब्रिटीज शामिल हुए. दूसरी तरफ एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'Souza) भी सीरीज की स्क्रीनिंग में पहुंचीं, जहां उन्होंने 'हीरामंडी' का फर्स्ट रिव्यू शेयर किया. आखिर उन्होंने सीरीज के बारे में क्या कहा, चलिए हम आपको बताते हैं.
'जेनेलिया' ने कही यह बात
एक्ट्रेस जेनेलिया ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर संजय लीला भंसाली के साथ एक फोटो शेयर करते हुए 'हीरामंडी' का रिव्यू दिया है. उन्होंने लिखा है कि, "अभी हीरामंडी के 2 एपिसोड देखे हैं और मुझे इस सीरीज को और ज्यादा देखने की उत्सुकता बढ़ गई है. क्या दुनिया है, क्या जर्नी है. आप हमें संजय सर तक ले जाते हैं हमेशा की तरह. लव, लव पूरी कास्ट, बहुत अच्छा लगा और सभी के द्वारा क्या सुपर अटेंप्ट किया गया है. नेटफ्लिक्स वास्तव में स्पेशल है".

Photo Credit: taken from instagram story
सीरीज में यह आएंगे नजर
सीरीज हीरामंडी में एक्ट्रेस मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) के अलावा अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari), सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha), रिचा चड्ढा (Richa Chaddha), शेखर सुमन (Shekhar Suman), फरदीन खान (Fardeen Khan) जैसे एक्टर्स नजर आने वाले हैं. बता दें, शेखर सुमन और फरदीन खान काफी लंबे समय बाद बॉलीवुड में कम बैक कर रहे हैं. यह सीरीज 1 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (OTT Platform Netflix) पर रिलीज होने जा रही है. वहीं इन एक्टर्स के फैंस सीरीज के रिलीज होने का इंतजार काफी बेसब्री से कर रहे हैं. क्योंकि इस सीरीज में हीरामंडी की आजादी से पहले की कहानी दिखाई जाएगी.
ये भी पढ़े: Kamal Haasan News: कमल हासन के इस करीबी का हुआ निधन, पोस्ट शेयर कर भावुक हुए एक्टर