विज्ञापन

Harshvardhan Rane Exclusive: 'एम.पी की जमीन मेरे लिए बहुत लकी है, फिल्म ने किया 100 करोड़ का आंकड़ा पार'

Harshvardhan Rane With NDTV: हर्षवर्धन राणे ने कहा कि आज मैं बहुत ही प्राउड फील कर रहा हूं कि आज मैं भोपाल आया हूं. एम.पी की जमीन मेरे लिए बहुत लकी है.

Harshvardhan Rane Exclusive: 'एम.पी की जमीन मेरे लिए बहुत लकी है, फिल्म ने किया 100 करोड़ का आंकड़ा पार'
Harshvardhan Rane With NDTV

Harshvardhan Rane With NDTV: बॉलीवुड एक्टर हर्षवर्धन राणे (Harshvardhan Rane) इन दिनों अपनी फिल्म एक दीवाने की दिवानियत (Ek Deewane ki Deewaniyat) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. उनके साथ फिल्म में एक्ट्रेस सोनम बाजवा अहम किरदार में नजर आई हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है. हर्षवर्धन राणे अपने सिटी टूर पर निकले हैं. जहां वह भारत के बड़े-बड़े शहरों में जाकर फिल्म की सक्सेस पर अपने फैंस को धन्यवाद दे रहे हैं. हाल ही में हर्षवर्धन राणे भोपाल पहुंचे. जहां उन्होंने फिल्म की सक्सेस को लेकर अपने फैंस के बीच अपने दिल की बात कही और जश्न मनाया. इस मौके पर हर्षवर्धन राणे ने NDTV से बात की और काफी चीजों पर खुलासा किया.

एक्टर ने ये कहा

हर्षवर्धन राणे ने कहा कि आज मैं बहुत ही प्राउड फील कर रहा हूं कि आज मैं भोपाल आया हूं. एम.पी की जमीन मेरे लिए बहुत लकी है. क्योंकि जैसे ही हम भोपाल आए और हमको पता चला है कि फिल्म ने 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. हर्षवर्धन से जब पूछा गया कि आने वाले दिनों में हमको इस फिल्म का दूसरा पार्ट देखने के लिए मिलेगा. इस बात पर एक्टर ने बोला अभी हम फिल्म के सक्सेस को काफी एंजॉय कर रहे हैं. अब इस फिल्म का आने वाला पार्ट बनेगा या नहीं. यह डायरेक्टर और प्रोड्यूसर पर डिपेंड करता है.

फैंस की उमड़ी भीड़

अपने पसंदीदा एक्टर को देखने के लिए उनके फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी. जैसे ही हर्षवर्धन राणे अपने फैंस से मिलने के लिए भोपाल के एक मॉल में पहुंचे तो हर उम्र के लोग उनसे मिलने और फोटो खींचवाने के लिए भाग रहे थे. यह तो हम कह सकते हैं कि हर्षवर्धन की इस फिल्म ने उनको सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है.

ये भी पढ़ें: मोनाली ठाकुर के जन्मदिन पर जानें उनकी जिंदगी और करियर से जुड़ी कुछ रोचक बातें

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close