विज्ञापन

मोनाली ठाकुर के जन्मदिन पर जानें उनकी जिंदगी और करियर से जुड़ी कुछ रोचक बातें

Monali Thakur Latest: कोलकाता में जन्मी मोनाली ठाकुर के पास एक दिल को छू लेने वाली आवाज है और वह एक बेहद संगीतप्रिय परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उनके पिता शक्त‍ि ठाकुर एक मशहूर बंगाली सिंगर थे, जबकि उनकी बहन मेहुली ठाकुर भी एक टैलेंटेड आर्टिस्ट हैं.

मोनाली ठाकुर के जन्मदिन पर जानें उनकी जिंदगी और करियर से जुड़ी कुछ रोचक बातें
monali thakur

Monali Thakur Latest:  नेशनल अवॉर्ड विनिंग सिंगर मोनाली ठाकुर (Monali Thakur) देश की सबसे खूबसूरत और टैलेंटेड आवाजों में से एक हैं. अपने करियर के दौरान उन्होंने म्यूजिक इंडस्ट्री में खुद को एक मजबूत पहचान दिलाई है. उनकी सोलफुल आवाज और संगीत की समझ ने उन्हें लाखों फैंस का फेवरेट बना दिया है. वह बॉलीवुड के कई सुपरहिट गानों की आवाज हैं और हर धुन के साथ दिल जीत लेती हैं. आज उनकी जन्मदिन के मौके पर जानिए नेशनल अवॉर्ड विनिंग सिंगर मोनाली ठाकुर से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें, जो शायद आप नहीं जानते होंगे।

 संगीत से जुड़ी पारिवारिक जड़ें

कोलकाता में जन्मी मोनाली ठाकुर के पास एक दिल को छू लेने वाली आवाज है और वह एक बेहद संगीतप्रिय परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उनके पिता शक्त‍ि ठाकुर एक मशहूर बंगाली सिंगर थे, जबकि उनकी बहन मेहुली ठाकुर भी एक टैलेंटेड आर्टिस्ट हैं. अपने पिता के संगीत से मिले प्रेरणा के साथ मोनाली ने बहुत छोटी उम्र से ही गाना शुरू कर दिया था और बचपन से ही अपने इस शौक को संवारती रही हैं.

शास्त्रीय संगीत और नृत्य में प्रशिक्षित

मोनाली ठाकुर ने हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत की गहरी तालीम मशहूर गुरुओं पंडित अजय चक्रवर्ती और स्वर्गीय पंडित जगदीश प्रसाद से ली है. गायकी के साथ-साथ वो एक बेहतरीन डांसर भी हैं. उन्होंने भरतनाट्यम, हिप-हॉप और साल्सा जैसे कई डांस फॉर्म में ट्रेनिंग ली है. मोनाली ने ये भी बताया है कि बचपन में उन्होंने मणिपुरी नृत्य सीखा था, जो उनके परफॉर्मिंग आर्ट्स के प्रति गहरे लगाव को दर्शाता है.

रियलिटी शो से हुई थी शुरुआत 

मोनाली ठाकुर का सफर रियलिटी शो से शुरू हुआ था. उन्होंने सबसे पहले सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 2 में हिस्सा लिया था, जहां उनकी मीठी आवाज और अलग अंदाज ने सबका दिल जीत लिया. भले ही वो शो की विजेता नहीं बनीं, लेकिन इसी शो ने उन्हें पहचान दिलाई और बॉलीवुड में उनके संगीत करियर की शुरुआत का रास्ता खोला.

डेब्यू सॉन्ग

मोनाली ठाकुर का बड़ा ब्रेकथ्रू आया फिल्म रेस (2008) के सुपरहिट गानों 'ख़्वाब देखे' और 'जरा जरा टच मी' के साथ. इन गानों ने उनके करियर में एक अहम मोड़ लाया और उन्हें एक दमदार और वर्सेटाइल सिंगर के रूप में स्थापित किया. आज भी ये गाने बॉलीवुड के पसंदीदा ट्रैक्स में गिने जाते हैं और मोनाली की दिलकश आवाज की पहचान बने हुए हैं.

ये भी पढ़ें: अल्लू अर्जुन ने दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड्स में जीता ‘मोस्ट वर्सेटाइल एक्टर ऑफ द ईयर' खिताब

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close