
Ground Zero First Look: बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ग्राउंड जीरो (Ground Zero) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. बता दें, यह फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. हाल ही में फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज हुआ है. जिसको इमरान हाशमी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. आखिर इस फर्स्ट लुक में खास है क्या, चलिए आपको बताते हैं.
पोस्ट किया शेयर
एक्टर इमरान हाशमी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी फिल्म ग्राउंड जीरो का फर्स्ट लुक शेयर किया है. जिसको देखकर समझ में आ रहा है कि इमरान हाशमी अपने किसी मिशन की कहानी को फिल्म में दिखाने जा रहे हैं. फर्स्ट लुक में इमरान हाशमी बंदूक लिए हुए नजर आ रहे हैं. जहां पोस्टर में आपको कश्मीर भी नजर आ रहा है. साथ ही इमरान हाशमी चश्मा लगाए भी दिख रहे हैं. आखिर इस फिल्म में इमरान हाशमी नया क्या करेंगे, ये जानने के लिए उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं. क्योंकि इससे पहले इमरान हाशमी को काफी फिल्मों में एक बोल्ड किरदार निभाते हुए देखा गया है.
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
एक्टर ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि यह ऐसे मिशन की अनसुनी कहानी, जिसने कश्मीर को हमेशा के लिए बदल दिया. अगर इस फिल्म की रिलीज डेट की बात करें तो यह 25 अप्रैल को देशभर की सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. रिपोर्ट के अनुसार खबर है कि फिल्म की कहानी साल 2001 में हुए संसद हमले से जुड़ी हुई है. इसमें एक बीएसएफ अधिकारी की 2 साल की लंबी जांच दिखाई जाएगी. फिल्म में नया और क्या देखने को मिलेगा, उसके लिए आपको फिल्म के रिलीज होने तक का इंतजार करना होगा.
ये भी पढ़ें : ये हैं ओटीटी के सबसे महंगे एक्टर्स, एक एपिसोड के इतने करते हैं चार्ज