
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Temple Ujjain) में शनिवार शाम बॉलीवुड स्टार गोविंदा (Bollywood Actor Govinda) पहुंचे. उन्होंने चांदी द्वार से पूजन कर बाबा महाकाल की पूजा कर अभिषेक किया. इसके बाद महादेव का जयकारा लगाते हुए उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले उनके पैर में गोली कैसे लगी थी और कैसे वह गोविंदा बने. दरअसल गोविंदा रविवार को चेटी चंड पर्व के आयोजन में शामिल होने के लिए शनिवार उज्जैन पहुंचे, यहां शाम को वे महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे और नंदी हॉल से बाबा महाकाल के दर्शन किए और बाबा महाकाल का जाप कर नंदी के कान में अपनी मनोकामना कही.
फिर चांदी द्वार से बाबा महाकाल का पूजन अभिषेक किया. इस दौरान वह आधे घंटे मंदिर में रहे. गोविंदा के आने का पता चलते ही उनके प्रशंसकों की मंदिर पर भीड़ लग गई. गोविंदा पहले भी दर्शन करने आ चुके हैं और उनकी बेटी और पत्नी भी महाकाल के दर्शन कर चुकी हैं. गोविंदा को पैर में गोली लगने पर उनकी बेटी ने गोविंदा के लिए महाकाल मंदिर में महामृत्युंजय पाठ करवाया था.
मां के आशीर्वाद से बना गोविंदा
बाबा की पूजा के बाद गोविंदा ने सबसे पहले शिव स्त्रोत सुनकर हर-हर महादेव का जयकारा लगाया. फिर कहा कि उन्होंने बाबा से बच्चों के लिए प्रार्थना की. मां की कृपा और ईश्वर के आशीर्वाद से गोविंद से गोविंदा वन पाए. आगे कहा कि बाबा की उन पर सदा कृपा है. इसलिए उनकी सारी तकलीफ निकल गई. पैर में गोली लगने के बारे में बताते हुए कहा कि फाइल के ऊपर रिवॉल्वर रखी थी, जो फिसल गई. रिवॉल्वर गिरने के दौरान गोली चल गई और वह खड़े हुए थे, जिससे पैर में गोली लग गई. बाबा की कृपा से बच गए. गोविंदा ने यह भी कहा कि ईश्वर ने फिल्म लाइन से अलग रखा है तो उनकी जरूर कोई इच्छा होगी.
ये भी पढ़ें- कुत्ते और बंदर की अनोखी दोस्ती, पीठ पर बैठाकर 14 किमी तक किया सफर