
Bollywood News: डेनिम-ऑन-डेनिम लुक को कैरी करना जानने वाले सेलेब्स हमेशा एक पावरफुल स्टाइल स्टेटमेंट देते हैं. वो इसे इतना आसान और इफर्टलेस बना देते हैं कि हर कोई इसे अपनाने के लिए प्रेरित हो जाता है. ये हैं वो स्टार्स जिनके फैंस उनके लुक को करते हैं कॉपी.
ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan)
ऋतिक रोशन का चार्म ही अलग है. वह अक्सर एक सिंपल व्हाइट टी-शर्ट पर रोल्ड-अप स्लीव्स वाली डेनिम जैकेट और जींस पहनकर रग्ड फैशन गोल्स सेट करते हैं.
रोहित सराफ (Rohit Saraf)
रोहित सराफ अपने डेनिम स्टाइल से क्लासिक और मॉडर्न का परफेक्ट बैलेंस दिखाते हैं. व्हाइट वेस्ट के साथ डीप ब्लू डेनिम जींस और स्ट्रेच्ड इफेक्ट वाली डेनिम जैकेट पहनकर वह लुक को सटल और स्मार्ट रखते हैं. इस लुक को ब्लैक बूट्स के साथ और स्टाइलिश बनाया जा सकता है.
वरुण धवन (Varun Dhawan)
वरुण धवन अपने कूल और मॉडर्न बॉय स्टाइल से दिल जीत लेते हैं. व्हाइट टी-शर्ट और डेनिम जैकेट के साथ टोंड जींस कैरी करते हुए वे इसे सिंपल रखते हैं. एनालॉग वॉच उनकी स्टाइल को और कम्प्लीट करती है.
अनन्या पांडे (Ananya Panday)
अनन्या पांडे एक स्ट्रक्चर्ड डेनिम टॉप और प्रिंटेड पैचवर्क बैगी जींस के साथ एक्सपेरिमेंटल और नॉनसेंस वाइब देती हैं. मेटैलिक ज्वेलरी उनके लुक को और बोल्ड बनाती है.
विक्की कौशल (Vicky Kaushal)
विक्की कौशल अपने सॉफ्ट बॉय चार्म से फैशन को नया ट्विस्ट देते हैं. प्रिंटेड व्हाइट टी-शर्ट, लाइट ब्लू डेनिम जैकेट और जींस के साथ वह एकदम क्लासी लगते हैं. बिना किसी एक्सेसरी के भी उनका लुक बेहद स्ट्रॉन्ग दिखाई देता है.
जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor)
जाह्नवी कपूर अपने डेनिम-ऑन-डेनिम लुक को फ्लोरल डिटेल्स से खास बनाती हैं. पॉकेट्स और बॉर्डर्स पर फ्लोरल स्ट्रिंग्स उनके पूरे आउटफिट को स्वीट और फेमिनिन टच देते हैं.
यह भी पढ़ें : कृति सेनन ने की संजय लीला भंसाली की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी' की तारीफ, जानें क्या कहा