
Independence Day 2025: बॉलीवुड ने दर्शकों को अलग-अलग शैलियों की ढेरों फिल्में दी हैं, लेकिन वह शैली जो लोगों को उनके देश से सबसे गहराई से जोड़ती है, वह है देशभक्ति. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर, आइए नजर डालते हैं, उन कलाकारों पर, जिन्होंने पर्दे पर यादगार देशभक्ति से जुड़े किरदार निभाए.
जैकी श्रॉफ – बॉर्डर
जैकी श्रॉफ स्टारर बॉर्डर आज भी सबसे असरदार देशभक्ति फिल्मों में से एक मानी जाती है. विंग कमांडर आनंद बजवा के किरदार में जैकी श्रॉफ अपनी अदाकारी के सालों के अनुभव के साथ गजब का वजन और गंभीरता लेकर आते हैं, जो इस फिल्म को स्वतंत्रता दिवस पर जरूर देखने लायक बनाता है.
राम चरण – आरआरआर
आरआरआर में राम चरण दिखाते हैं कि देश के लिए जुनून, हिम्मत और आवाज उठाने का जज्बा कैसा होता है. ब्रिटिश राज के खिलाफ हथियारबंद क्रांति छेड़ने वाले क्रांतिकारी नेता के रूप में, राम चरण नए दौर के दर्शकों के लिए देशभक्ति की भव्यता को नए नजरिए से पेश करते हैं.
अक्षय कुमार – बेबी
अक्षय कुमार ने इस जासूसी थ्रिलर के जरिए दर्शकों को रोमांच से भरपूर सफर पर ले गए. अजय राजपूत, रफीक खान और राहुल अवस्थी जैसे किरदारों में, अक्षय एक टीम का नेतृत्व करते हैं जो आतंकवादियों और उनकी खतरनाक साजिशों का सफाया करती है.
शिल्पा शेट्टी – इंडियन पुलिस फोर्स
इंडियन पुलिस फोर्स में शिल्पा शेट्टी ने आईपीएस तारा शेट्टी का किरदार निभाया, जो देश की पुलिस फोर्स के योगदान को दर्शाने वाला थ्रिलर है. सख्ती, तीखापन और जुनून से भरे इस किरदार में शिल्पा ने यह साबित किया कि वह इस भूमिका के लिए बिल्कुल सही चुनाव थीं.
अर्जुन रामपाल – पलटन
इस युद्ध-आधारित फिल्म में अर्जुन रामपाल ने लेफ्टिनेंट कर्नल राय सिंह यादव का किरदार निभाया, जिसकी कहानी 1967 में नाथू ला और चो ला में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़पों पर आधारित है. इस फिल्म में भारतीय सैनिकों की चीन को पीछे हटाने की जीत को दिखाया गया है.
डायना पेंटी – परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण
परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण में डायना पेंटी ने इंटेलिजेंस ब्यूरो की अफसर और कैप्टन अम्बालिका बंद्योपाध्याय का चुनौतीपूर्ण किरदार निभाया. किसी भी भूमिका में ढल जाने की अपनी क्षमता के साथ, डायना ने इस किरदार को बखूबी निभाया और अपने पुरुष सह-कलाकारों के बराबर दमदार प्रदर्शन किया.
निमरत कौर – द टेस्ट केस
इस वेब सीरीज में निमरत कौर कैप्टन शिखा शर्मा के किरदार में हैं, जो भारतीय सेना के उन अधिकारियों के समूह में अकेली महिला हैं जो स्पेशल फोर्सेज में शामिल होने की ट्रेनिंग ले रही हैं. उनकी भूमिका पहली महिला के रूप में इस कोर्स में भाग लेने की है, जो उनके लिए एक सच्चा ‘टेस्ट केस' बन जाता है. अनोखे किरदारों के चुनाव के लिए मशहूर निमरत इस बार भी अपने अभिनय से निराश नहीं करतीं.
यह भी पढ़ें : अर्जुन रामपाल ने की शाहरुख खान की तारीफ, कहा- 'वो बेहतरीन आदतों को..'