
Arjun Rampal On Shahrukh Khan: साल 2007 में ओम शांति ओम (Om Shanti Om) के जरिए पर्दे पर बनी हीरो-विलेन की यादगार जोड़ी शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) आज 2025 में भी उतनी ही आइकॉनिक है. दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री, दमदार अभिनय और प्रभावशाली व्यक्तित्व को दर्शक आज भी भूले नहीं हैं. हाल ही में अर्जुन रामपाल ने अपने सह-कलाकार शाहरुख खान को लेकर दिलचस्प बातें साझा कीं, जिनमें उन्होंने उनकी कुछ ऐसी खूबियों का जिक्र किया, जिन्हें वह चाहते हैं कि लोग भी अपनी जिदगी में अपनाएं.
मेहनती स्वभाव की जमकर तारीफ की
अर्जुन ने शाहरुख के बारे में कहा कि शाहरुख में गजब की गहराई है. उन्होंने जfदगी में बहुत कुछ देखा है और कई बड़े त्याग किए हैं. वे कमाल के दूरदर्शी हैं और बेहद मेहनती इंसान हैं. जब उनसे पूछा गया कि किंग खान से क्या सीखा जा सकता है, तो अर्जुन ने कहा कि मुझे लगता है कि आप उनसे कई अच्छी बातें सीख सकते हैं. जैसे कि वह अपने आपको कैसे संभालते हैं, कितनी अच्छी आदतें उन्होंने बनाई हैं. अगर आप अच्छी आदतें बनाते हैं और वे आपकी बुरी आदतों पर भारी पड़ जाती हैं, तो आपका व्यक्तित्व एक नई दिशा में बढ़ने लगता है. जब आप इन आदतों को लगातार निभाते हैं, तो वह आपके लिए उतनी ही सहज हो जाती हैं जितना किसी कमरे में जाकर बिना सोचे-समझे लाइट का स्विच ऑन करना. यही एक आदत का असली रूप होना चाहिए, जो आपके व्यक्तित्व का हिस्सा बन जाए.
व्यक्तित्व में ढाल लेते
अर्जुन ने आगे कहा कि शाहरुख की सबसे बड़ी खूबी यह है कि वे अपनी बेहतरीन आदतों को अपने व्यक्तित्व में ढाल लेते हैं. जब कोई चीज आपके अंदर समा जाए, तो उसे ही असली विकास कहते हैं. मैं चाहता हूँ कि लोग भी अच्छी आदतों को इतनी गहराई से अपनाएं कि वह आपकी नैसर्गिक पहचान बन जाएं. वहीं अर्जुन रामपाल अपनी दयालु सोच, शांत स्वभाव, क्लासी अंदाज के लिए जाने जाते हैं. दर्शकों ने ओम शांति ओम में इन दोनों की जोड़ी को बेहद पसंद किया था, और अब भी यह उम्मीद कायम है कि ये दोनों एक बार फिर किसी दमदार और रोमांचक फिल्म के लिए साथ आएं.
यह भी पढ़ें : 'कंतारा' की शोभा बढ़ाते हुए पेश हुआ स्वतंत्रता दिवस वीकेंड के लिए स्पेशल फायर-थीम्ड लोगो