
Force Complete 14 Years: विपुल अमृतलाल शाह (Vipul Amrutlal Shah) एक ऐसे फिल्ममेकर हैं. जिन्होंने दर्शकों को कई जबरदस्त एंटरटेनिंग फिल्में दी हैं. इनमें से उनकी 2011 की एक्शन थ्रिलर फोर्स (Force) एक खास जगह रखती है. यह फिल्म एकदम अलग अंदाज में आई थी, जिसमें एक्शन, इमोशन और इंटेंसिटी का परफेक्ट तड़का था. ऐसे में, अब जब इस फिल्म को 14 साल पूरे हो गए हैं, तो यह मानना पड़ेगा कि इसका असर आज भी उतना ही है.
सोशल मीडिया पर ये लिखा
विपुल अमृतलाल शाह के प्रोडक्शन और निशिकांत कामत के निर्देशन में बनी फोर्स में जॉन अब्राहम, विद्युत जामवाल और जेनेलिया डिसूजा जैसे दमदार कलाकार नजर आए. यह सच में एक अलग किस्म की एक्शन एंटरटेनर थी. फिल्म में जहां जॉन और जेनेलिया की खूबसूरत रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिली, वहीं जॉन और विद्युत के बीच के एक्शन सीक्वेंस ने रोंगटे खड़े कर दिए. इस फिल्म को देशभर के दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और इस तरह से यह फोर्स फिल्म सीरीज का पहला इंस्टॉलमेंट बन गई. फोर्स के शानदार 14 साल पूरे होने पर मेकर्स ने सोशल मीडिया पर लिखा कि फोर्स के 14 साल पूरे.
एक ऐसी फिल्म जो एक्शन, जोश और इमोशन का परफेक्ट संगम है और आज भी दिलों को छूती है. #14YearsofFORCE #VipulAmrutlalShah @aashin_shah. अगर इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 32.72 करोड़ रुपये का भारत में कलेक्शन किया था. अगर इसके वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने लगभग 39.03 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. यह एवरेज फिल्म थी.
डायरेक्टोरियल फिल्म
इसी बीच विपुल अमृतलाल शाह अपनी आने वाली डायरेक्टोरियल फिल्म ‘हिसाब' की तैयारी में जुटे हैं. यह एक हाइस्ट थ्रिलर है, जिसमें जायदीप अहलावत और शेफाली शाह अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. फिल्म को सनशाइन पिक्चर्स और जियो स्टूडियोज मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं. बता दें, ‘हिसाब' 2025 की दूसरे हिस्से में रिलीज होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: Exclusive Interview: 500 नए गायकों को करेंगे लॉन्च, अनूप जलोटा का बड़ा ऐलान