विज्ञापन

Exclusive Interview: 500 नए गायकों को करेंगे लॉन्च, अनूप जलोटा का बड़ा ऐलान

Anup Jalota Exclusive: अनूप जलोटा ने कहा कि रविंद्र भवन में जो रामलीला चल रही है, उसमें मैंने चौपाई गई हैं. रामलीला का मंचन हो रहा है, जहां-जहां मेरी चौपाइयां आती हैं, वहां मैं गाता हूं. गायक ने आगे कहा कि मैं इन दिनों 'मिशन 500' पर काम कर रहा हूं.

Exclusive Interview: 500 नए गायकों को करेंगे लॉन्च, अनूप जलोटा का बड़ा ऐलान
Anup Jalota Exclusive

Anup Jalota Exclusive: भोपाल के रविंद्र भवन में इन दिनों 'रामलीला' का आयोजन हो रहा है. जिसमें देश के अलावा विदेशी कलाकार भी अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं. बीते दिनों इंडोनेशियन और मलेशियन कलाकारों ने अपने खास अंदाज में 'रामलीला' पेश की. जिसको दर्शकों ने काफी पसंद किया. हाल ही में भजन गायक अनूप जलोटा (Anup Jalota) भी रामलीला में हिस्सा लेने के लिए भोपाल आए. जहां उन्होंने NDTV से बात की और एक बड़ा ऐलान किया.

अनूप जलोटा का 'मिशन 500'

अनूप जलोटा ने कहा कि रविंद्र भवन में जो रामलीला चल रही है, उसमें मैंने चौपाई गई हैं. रामलीला का मंचन हो रहा है, जहां-जहां मेरी चौपाइयां आती हैं, वहां मैं गाता हूं. गायक ने आगे कहा कि मैं इन दिनों 'मिशन 500' पर काम कर रहा हूं. इस मिशन का मतलब है कि मैं अपने यूट्यूब चैनल पर पूरे दुनिया भर से 500 गायकों को लॉन्च करूंगा. बहुत से गायक हैं जो जगह-जगह गाते हैं, उनको सिर्फ एक सलाह की जरूरत है. मैं महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश समेत तमाम राज्यों से गायकों को लॉन्च करूंगा.

क्या होनी चाहिए काबिलियत? 

अनूप जलोटा ने कहा कि जो लोग मेरे साथ काम करना चाहते हैं, वो बहुत टैलेंटेड होना चाहिए. जैसे मैं भोपाल के काफी सिंगर्स को जानता हूं, वो बहुत अच्छा गाते हैं. इंदौर में भी कुछ कलाकार हैं, वो बहुत अच्छा गाते हैं. उन सभी कलाकारों को मंच पर गाने का मौका देंगे और उनके साथ रिकॉर्डिंग भी करेंगे और फिर वह हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम करेंगे. मैं जो दूसरे देशों के गायकों को लूंगा, वो लोग भी भारतीय भाषा बोलते हैं. सिंगर ने आगे कहा कि पहले जो गाने थे, वो काफी सक्सेसफुल होते थे, क्योंकि उनमें शायरी होती थी. लेकिन आज के गानों में वो चीज हमको नहीं दिखती. इसलिए गाने ज्यादा लंबे समय तक नहीं चलते.

ये भी पढ़ें: '120 बहादुर' के दूसरे टीजर पर सेलिब्रिटीज के रिएक्शन आना हुए शुरू, जानें

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close