विज्ञापन

Bollywood News: 32 साल बाद भारत में रिलीज होगी एनिमेटेड फिल्म रामायण, गूजेंगे जय श्री राम

Ramayana: जापान में बनी फिल्म रामायण एक एनिमेटेड फिल्म है, जो कि साल 1993 में बनी थी. इस फिल्म पर काफी विवाद भी हुआ था.

Bollywood News: 32 साल बाद भारत में रिलीज होगी एनिमेटेड फिल्म रामायण, गूजेंगे जय श्री राम

Ramayana: हिंदू महाकाव्य रामायण (Ramayana) पर वैसे कई फिल्में और सीरियल बन चुके हैं. जिनको दर्शकों ने काफी पसंद किया था. वहीं रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की आने वाली फिल्म रामायण भी हर तरफ चर्चा का विषय बनी हुई है. जहां यह फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देगी. दूसरी तरफ जापान में बनी फिल्म रामायण द लेजेंड ऑफ प्रिंस राम (Ramayana: The Legend of Prince Rama) भी भारत के थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है. जहां इसका मुकाबला अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म स्काई फोर्स (Sky Force) से होने वाला है.

32 साल बाद होगी रिलीज 

जापान में बनी फिल्म रामायण एक एनिमेटेड फिल्म है, जो कि साल 1993 में बनी थी. इस फिल्म पर काफी विवाद भी हुआ था. विवाद की वजह से यह फिल्म देश में बैन हो गई थी. मगर अब पूरे 32 साल बाद इस फिल्म से बैन हटा दिया गया है और यह फिल्म 24 जनवरी 2025 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. जहां यह खबर आने के बाद दर्शक इस फिल्म को देखने के लिए काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं.

इन भाषाओं में होगी रिलीज 

बता दें, एक्सेल इंटरटेनमेंट ने फिल्म के बारे में अपडेट देते हुए लिखा है कि रामायण द लेजेंड ऑफ प्रिंस राम थिएटर्स में 24 जनवरी को रिलीज होगी. इस एनिमेटेड फिल्म को हिंदी और इंग्लिश के अलावा तमिल, तेलुगु भाषा में भी रिलीज किया जाएगा. यह खबर आने के बाद भगवान राम के भक्ति इस फिल्म में देखने के लिए काफी एक्ससाइटेड हैं. फिल्म में भगवान राम के किरदार को एक्टर अरुण गोविल (Arun Govil) ने अपनी आवाज दी है. रणबीर कपूर की फिल्म रामायण भी जल्द दर्शकों के बीच में आएगी. जहां रणबीर कपूर पहली बार इस तरीके के किरदार में नजर आएंगे. जहां रणबीर के फैंस उनको भगवान श्री राम के किरदार में देखने के लिए काफी बेताब हैं. रिपोर्ट के अनुसार खबर यह भी है कि रणबीर की फिल्म रामायण को दो पार्ट में बनाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें : फिल्ममेकर प्रीतीश नंदी का हुआ निधन, 73 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close