Film Emergency Latest: बॉलीवुड एक्ट्रेस और BJP सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपनी आने वाली फिल्म इमरजेंसी (Emergency) को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. बता दें, उनकी यह फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. वहीं फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसको दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. फिल्म रिलीज होने से पहले ही विवादों में फंसती जा रही है. आखिर फिल्म को लेकर क्या विवाद हो रहा है. चलिए हम आपको बताते हैं.
फिल्म को बैन करने की उठ रही मांग
बता दें, फिल्म इमरजेंसी को बैन करने की मांग उठने लगी है. वहीं शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरजिंदर धामी ने इस फिल्म को सिख विरोधी बताते हुए बैन करने की मांग कर दी है. वहीं उन्होंने कंगना रनौत के खिलाफ भी FIR दर्ज करने की मांग की है. इसके अलावा उन्होंने फिल्म को पास करने के लिए सीबीएफसी की भी आलोचना की है.
Anti-Sikh film Emergency should be banned immediately: @SGPCPresident
— Shiromani Gurdwara Parbandhak Committee (@SGPCAmritsar) August 21, 2024
-FIR should be filed against Kangana Ranaut for character assasinating Sikhs - Advocate Dhami
Amritsar:
The Shiromani Gurdwara Parbandhak Committee (SGPC) President Advocate Harjinder Singh Dhami has demanded… https://t.co/zN5fMgyYvW
पोस्ट किया शेयर
हरजिंदर सिंह ने पोस्ट शेयर करते हुए कहा है कि फिल्म से जुड़े ऐसे कई मामले पहले भी सामने आ चुके हैं. जब सिख किरदारों के गलत और सिखों की धार्मिक चींताओं के कारण सिख भावनाओं को काफी ठेस पहुंची है. इसके अलावा उन्होंने केंद्रीय प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव से भी कंगना रनौत की इस फिल्म को बैन करने की मांग की है.
ये एक्टर्स भी आएंगे नजर
फिल्म इमरजेंसी की बात करें तो फिल्म में कंगना रनौत के अलावा मिलिंद सोमन (Milind Soman), महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) और अनुपम खेर (Anupam Kher) जैसे एक्टर्स नजर आने वाले हैं. बता दें, फिल्म में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) के किरदार में नजर आएंगी. ये फिल्म 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. कंगना रनौत काफी समय से अपनी एक हिट फिल्म के लिए तरस रही हैं. अब आने वाला समय बताएगा कि उनकी इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कैसा रहता है.
ये भी पढ़ें : Exclusive Interview: नेशनल अवॉर्ड विनर पवन राज मल्होत्रा ने क्यों कहा- 'जब ऐसे अवार्ड मिलते हैं तो... '