
Madhurima Tuli With NDTV: बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस मधुरिमा तुली (Madhurima Tuli) अपनी खबरों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. वह जल्द ही फिल्म तेहरान में नजर आने वाली हैं. वैसे तो मधुरिमा छोटे पर्दे से अपनी पहचान बनाने के बाद बॉलीवुड में खुद को स्थापित करने की पूरी कोशिश कर रही हैं. अभी कुछ दिनों पहले शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) की कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई थी. शेफाली और मधुरिमा बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) में साथ नजर आ चुकी हैं. हाल ही में मधुरिमा ने पांडिचेरी की मॉडल सैन रेचल (Rachel sucide) की मौत पर काफी कुछ कहा.
इस साल रिलीज होगी फिल्म
एक्ट्रेस ने कहा कि इस साल मैं फिल्म तेहरान में नजर आने वाली हूँ. जिसमें मैं और जॉन इब्राहिम, मानुषी छिल्लर के साथ नजर आने वाली हूं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि मुझे जॉन और मानुषी के साथ काम करके काफी अच्छा लगा और यह फिल्म इस साल कब रिलीज होगी, इसकी जल्द ही दर्शकों के बीच में खबर आ जाएगी.
सैन रेचल की मौत पर ये कहा
मधुरिमा ने मॉडल सैन रेचल की मौत पर कहा कि मैं बॉलीवुड के बारे में कुछ नहीं कहूंगी. क्योंकि बॉलीवुड बहुत बड़ी जगह है. यहां काम करना बहुत मुश्किल है. अगर आपको बॉलीवुड में आना है तो आपको बहुत मेंटली स्ट्रांग होना पड़ेगा. क्योंकि यहां आपको कई तरीके के लोग मिलेंगे. अगर आप अंदर से स्ट्रांग नहीं हैं तो आपके लिए बहुत मुश्किल हो जाता है. आप जब बाहर होते हो तो आपका परिवार साथ नहीं होता. कभी-कभी आपके दोस्त भी आपका साथ नहीं देते. अगर आपको अच्छा महसूस नहीं हो रहा तो आप अपने घर जा सकते हैं. उसके बाद आप खुद को फिर से प्रिपेयर करके मुंबई आ सकते हैं. क्योंकि यहां अकेले रहना काफी मुश्किल होता है. क्योंकि बॉलीवुड में करियर बनाना बहुत मुश्किल है.
क्यों आती है पैसों की दिक्कत ?
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि मुंबई में खर्चे बहुत होते हैं. अगर आप पैसा कमाते हैं तो खर्चे आपके दोगुने हो जाते हैं, बहुत मुश्किल हो जाता है. कभी-कभी ऐसा होता है कि आप लगातार काम नहीं करते, लेकिन आपको अपना पी आर करते रहना होता है. आपको लोगों के बीच में रहना पड़ता है. जिससे आगे चलकर आपको और काम मिले, जो आपने पिछले 6 महीने में कमाए हैं, वो सब ऐसी स्थिति में खर्च हो जाते हैं, फिर दोबारा कमाने के लिए फिर दोबारा काम मिलना जरूरी है. लेकिन कभी-कभी काम मिलने में भी टाइम लग जाता है. वहां से स्ट्रगल शुरू हो जाता है और वहां से फाइनेंशियल प्रोबलम आना शुरू हो जाती है.
ये भी पढ़ें: डिप्रेशन में थीं मॉडल सैन रेचल, नींद की गोलियों से गयी जान