Exclusive Interview With Adil Hussain: फिल्म उलझ (Ulajh) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. जब से इस फिल्म का ट्रेलर दर्शकों के सामने आया था, तब से दर्शक इस फिल्म को देखने के लिए काफी बेताब थे. बता दें, इस फिल्म में एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) अहम किरदार में नजर आई हैं. वहीं फिल्म को ऑडियंस के मिक्स रिव्यूज मिल रहे हैं. फिल्म में एक अहम किरदार निभाने वाले एक्टर आदिल हुसैन (Adil Hussain) ने NDTV से बात की और फिल्म को लेकर अपने एक्सपीरियंस शेयर किए.
फिल्म के मिक्स रिव्यूज को लेकर ये कहा
जब आदिल से पूछा गया कि फिल्म में आपकी एक्टिंग के साथ-साथ फिल्म को मिक्स रिव्यूज मिल रहे हैं, इस बारे में आप क्या कहेंगे? इसका जवाब देते हुए एक्टर ने कहा कि मैंने फिल्म देखी है. इस तरीके की फिल्में बहुत ही कम बनती हैं. यह स्पाई थ्रिलर फिल्म है. मैं जो फिल्म करता हूं, वो बहुत ही क्रिटिकल फिल्म होती है. जो लोग इस फिल्म को मिक्स रिव्यू दे रहे हैं, उनके बारे में मैं कुछ नहीं कह सकता.
क्या फिल्म की कहानी में कंफ्यूजन है?
जब आदिल से पूछा गया कि कुछ लोगों को फिल्म की कहानी कंफ्यूज कर रही है, इस बारे में आप क्या कहेंगे? इसका जवाब देते हुए एक्टर ने कहा कि मेरे दोस्त की पत्नी ने भी मुझसे कहा था कि मुझे फिल्म का यह पोर्शन समझ नहीं आया. यह भी हो सकता है कि मैं फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ चुका था, इसलिए मुझे पता था कि क्या होने वाला है.
'जिसमें दिमाग लगे, मैं वे फिल्में देखता हूं'
आदिल ने आगे बात करते हुए कहा कि जिस फिल्म में दिमाग लगे, मैं वह फिल्में देखता हूं. वह चीज़ें जरूर देखनी चाहिए, जिसमें आपको दिमाग लगाना पड़े. मुझे तो काफी खुशी हुई कि लोगों को फिल्म से इंगेज होना पड़ा कि आखिर फिल्म में हो क्या रहा है.
'मैं जाह्नवी कपूर को साल 2011 से जानता हूं'
जब आदिल से पूछा गया कि आपका जाह्नवी कपूर के साथ काम करने का कैसा एक्सपीरियंस रहा? इसका जवाब देते हुए आदिल ने कहा कि मैं जाह्नवी को साल 2011 से जानता हूं, जब वह अपनी मां श्रीदेवी के साथ इंग्लिश विंगलिश की शूटिंग पर आती थी. फिर हम उलझ के सेट पर मिले, हमने काफी बातें की. तब जाह्नवी कपूर ने मुझसे कहा कि हम पहले इंग्लिश विंग्लिश सेट पर आते थे, मिलते थे. जाह्नवी के अंदर श्रीदेवी जैसी चाह है कि मैं कितना अच्छा परफॉर्म करूं. हर चीज को समझने की उनमें चाह है.
श्रीदेवी को किया याद
आदिल ने आगे बात करते हुए कहा कि फिल्म इंग्लिश विंग्लिश के लुक टेस्ट के दौरान मेकर्स ने मुझे श्रीदेवी जी से मिलवाया था. जब मैंने उनसे कहा कि आपकी फिल्म सदमा देखी, वह फिल्म देखने के बाद मैंने 2 दिन तक खाना नहीं खाया. उन्होंने मेरी तरफ देखा और जब मैंने उनकी आंखों में देखा तो मुझे उनकी आंखें नम नजर आ रही थीं. मुझे लगा कि हो सकता है मैंने सच कहा हो इसलिए यह हुआ. यह भी हो सकता है कि उस फिल्म से उनकी कुछ यादें हो.
ये भी पढ़ें : Exclusive Interview: राइमा सेन ने NDTV से कहा, ' मां मुनमुन सेन को फिल्म में मेरा लुक... '