विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Aug 28, 2023

कॉन्टेंट क्रिएटर से एक्टर बने Bhuvan Bam आज हैं 100 करोड़ से अधिक संपत्ति के मालिक, सक्सेस स्टोरी है कमाल

अपनी अभिनय क्षमता के अलावा, भुवन बाम ने एक आगामी लोकप्रिय एनिमेटेड सीरीज़ में अपनी विशिष्ट आवाज़ दी है और कहा जा रहा है कि वह एक एक्शन फिल्म का भी हिस्सा होंगे.

Read Time: 3 min
कॉन्टेंट क्रिएटर से एक्टर बने Bhuvan Bam आज हैं 100 करोड़ से अधिक संपत्ति के मालिक, सक्सेस स्टोरी है कमाल
Bhuvan Bam आज हैं 100 करोड़ से अधिक संपत्ति के मालिक

भुवन बाम, भारत के सबसे बड़े कॉन्टेंट क्रिएटर और अब एक एक्टर भी हैं. उन्होंने सफलता की सीमाओं को पार कर लिया है. भुवन एक साधारण शुरुआत से 100 करोड़ से अधिक की संपत्ति के साथ भारत के सबसे धनी डिजिटल प्रभावशाली व्यक्ति बन गए हैं. अपनी शुरुआती नौकरी में मात्र 5000 रुपये कमाने से लेकर वर्तमान तक की उनकी जर्नी
उनकी प्रतिभा, समर्पण और अपनी कला के प्रति अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण है. 

कॉन्टेंट क्रिएटर के साथ शानदार एक्टर भी हैं भुवन बाम

कई हास्य किरदार रचने के बाद भुवन ने एक निर्माता के रूप में डिजिटल रूप से तेज़ी से विकास किया. उन्होंने अपने पहले शो ढिंडोरा के साथ अपने अभिनय कौशल को भी साबित किया, जिसे आधा अरब से अधिक बार देखा गया. उनकी पहली डिजिटल सीरीज़ 2023 की अब तक की तीसरी सबसे ज़्यादा देखी जाने वाली सीरीज़ बन गई है.

8jmh5td8

भुवन बाम की सक्सेस स्टोरी है कमाल

ये भी पढ़ें- ''मुंबई के आराम नगर कि गलियां घूमी, ऑडिशन दिए..बॉलीवुड में आना आसान नहीं था'' : सैयामी खेर

अपनी अभिनय क्षमता के अलावा, भुवन बाम ने एक आगामी लोकप्रिय एनिमेटेड सीरीज़ में अपनी विशिष्ट आवाज़ दी है और कहा जा रहा है कि वह एक एक्शन फिल्म का भी हिस्सा होंगे, जो उनकी बहुमुखी प्रतिभा को और प्रदर्शित करेगा.

6kjau0c8

भुवन बाम भारत के सबसे धनी डिजिटल प्रभावशाली व्यक्ति बन गए हैं

एक छोटे से स्टार्ट-अप से भारत के सबसे अमीर डिजिटल कॉन्टेंट निर्माता तक भुवन बाम की यात्रा उनके अद्भुत तरीके के कारण रही है. उनकी जर्नी ने कई लोगों को प्रेरित किया है.

ये भी पढ़ें- IGT 10: ‘गुरदास मान' के साथ अपने फैन मोमेंट पर शिल्पा शेट्टी ने की बात 

जैसे-जैसे भुवन बाम नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं और सफलता की सीमाओं को फिर से परिभाषित कर रहे हैं. उनकी जर्नी
रचनाकारों, कलाकारों और उद्यमियों के लिए प्रेरणा का काम कर रही है.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close