
Series Mayasabha: एक्ट्रेस दिव्या दत्ता (Divya Dutta) इन दिनों सीरीज मायासभा (Mayasabha) को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है. दिव्या बॉलीवुड के बाद अब तेलुगू इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं. उनकी यह सीरीज बुधवार को ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर रिलीज होगी. जिसमें उन्होंने एक सशक्त महिला का किरदार निभाया है. उन्होंने इस पुरुष प्रधान दुनिया में एक सशक्त महिला के किरदार को लेकर काफी कुछ कहा.
'पुरुष के दबदबे वाली दुनिया'
रिपोर्ट के अनुसार एक इंटरव्यू के दौरान दिव्या ने कहा कि पुरुष के दबदबे वाली दुनिया में एक सशक्त महिला के किरदार को निभाना बहुत अच्छा रहा. अगर आप अपने काम को अच्छे से करते हैं चाहे वह कोई भी पेशा हो तो आप उसमें अपनी पहचान बना लेते हैं. एक्टिंग, राजनीति या कोई भी क्षेत्र आप अपनी छाप छोड़ने में सफल होते हैं. भले ही आपको हर जगह तारीफ ना मिले, लेकिन लोग आपके काम की ताकत और उसकी खासियत को नोटिस जरूर करेंगे. दिव्या ने आगे कहा कि शो में इरावती को निर्देशक देवा कट्टा के स्पष्ट नजरिया ने आकार दिया है. उन्होंने एक अभिनेत्री के रूप में केवल मदद ही नहीं की बल्कि आत्मविश्वास भी दिलाया.
'अच्छे से समझ गए'
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि मेरा किरदार पूरी तरह निर्देशक के विजन पर आधारित है. वह अच्छे से समझ गए थे कि मुझे क्या करना है. जब निर्देशक का विजन स्पष्ट हो तो यह एक एक्टर के लिए सुकून देने वाला अनुभव रहता है. अगर दिव्या दत्ता के बॉलीवुड करियर की बात करें तो उन्होंने 90 के दशक में सपोर्टिंग किरदार से अपने करियर की शुरुआत की थी. लेकिन उन्होंने जितने भी सपोर्टिंग किरदार निभाए, वो सब दमदार थे. जहां दिव्या वीर-जारा, राजा की आएगी बारात जैसी तमाम हिट फिल्मों में नजर आईं.
ये भी पढ़ें: जल्द आ रहा है 'कौन बनेगा करोड़पति 17', अमिताभ बच्चन बोले-'घबराहट हो रही.. '